Corona India Update: संक्रमण के 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों में, महाराष्ट्र में सर्वाधिक संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (14:57 IST)
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में सामने आए 3,14,835 नए मामलों में से 75 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत 10 राज्यों में आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह तक के डेटा के मुताबिक देश में 1 दिन में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 3.14 लाख मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 1,59,30,965 पर पहुंच गए हैं। इन 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान शामिल हैं।

ALSO READ: एक्सप्लेनर: भारत में कोरोना का डबल म्यूटैंट वैरियंट मचा रहा कोहराम,इम्युनिटी और वैक्सीन पर भी भारी !
 
महाराष्ट्र में 1 दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। इसके बाद उत्तरप्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नए मामले सामने आए। देश में 22,91,428 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल मरीजों की संख्या 1,33,890 बढ़ी है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं, वहीं 1 दिन में 1,78,841 लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,34,54,880 हो गई है।

ALSO READ: कोरोना पर एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरकार से सवाल, क्या है राष्ट्रीय नीति...
 
मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर घट रही है और वर्तमान में 1.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,104 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 81.08 प्रतिशत मौतों के मामले 10 राज्यों से आए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में 249 लोगों की मौत हुई है। टीकाकरण के लिहाज से देश में कुल 13.23 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 19,28,118 सत्रों के माध्यम से 13,23,30,644 टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं।

ALSO READ: ऑक्सीजन मैन के जज्बे को सलाम, कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेच दी 22 लाख की SUV, हजारों तक पहुंचाया सिलेंडर
 
इनमें से 92,19,544 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक और 58,52,071 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,16,32,050 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को पहली और 59,36, 530 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,78,67,118 लाभार्थियों को पहली और 57,60,331 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है जबकि 45 से 60 आयु वर्ग के 4,44,28,884 लाभार्थियों को पहली और 16,34,116 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।


 
अब तक दिए गए कुल टीकों में से 59.25 प्रतिशत खुराकें 8 राज्यों में दी गई हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 22 लाख टीकों की खुराकें दी गई हैं। टीकाकरण अभियान के 96वें दिन (21 अप्रैल को) 22,11,334 टीके दिए गए। 35,499 सत्रों के माध्यम से कुल 15,01,704 लाभार्थियों को पहली खुराक और 7,09,630 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख