Coronavirus: देश में संक्रमण के 8,309 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (11:08 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,309 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,80,832 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई है, जो कि पिछले 544 दिनों में सबसे कम है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार 236 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,790 हो गई। देश में लगातार 52वें दिन भी कोविड-19 के नए मामले 20,000 से कम आए हैं। वहीं पिछले 155 दिनों से संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या 50,000 से कम है।
 
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई और यह कुल मामलों का 0.30 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 से अब तक का सबसे कम है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.34 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।
 
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,832 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई। यह पिछले 56 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.85 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 15 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई, वहीं मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 122.41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, इस साल 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख