Lockdown की व्यथा, दुबई में इंजीनियर बेटे की मौत, 9 दिन से शव का इंतजार

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (13:24 IST)
प्रतापगढ़। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने कारण उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र निवासी एक युवक का शव दुबई से घर नही पहुंच पा रहा है, जिससे उसका अन्तिम संस्कार किया जा सके। 
 
पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कुंडा तहसील के टिकुरी दशरथपुर अहिबरनपुर निवासी इन्द्रनारायण का इकलौता बेटा संदीप कुमार दुबई की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था। गत 20 अप्रैल को हृदय गति रुक जाने के कारण उसका निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के कारण शव देश में नहीं पहुंच पा रहा है। 
 
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ से लखनऊ तक अधिकारियों पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई उम्मीद नहीं बंध रही है। घर पर संदीप कुमार की मां, पत्नी व उसकी दो मासूम बेटियां- साधिका व कुट्टी रहती हैं, जो बेसहारा हो गए हैं। संदीप के पिता इंद्र नारायण का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी पत्नी अर्धविक्षिप्त हो गई है।
 
इस मामले में उपजिलाधिकारी (कुंडा) जलराजन चौधरी ने बताया कि मृतक संदीप कुमार के परिजनों का पत्र शव को दुबई से लाए जाने के संबंध में मिला था। उन्होंने शव को जिले में लाए जाने की अनुमति भेज दी थी, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही मृतक को शव आ पाएगा। 
 
परिजनों का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार शव देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति तथा सहयोग चाहिए। जिला प्रशासन किसी प्रकार की सहायता नहीं कर पा रहा है। परिजन भारत सरकार से संदीप का शव भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 9 दिनों से शव के लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

J&K Elections : फारूक अब्दुल्ला बोले- दिल्ली से भेजे गए छिपे हुए शैतान से रहें सावधान

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की कलिनन सीरीज 2, कीमत 10.50 करोड़ से शुरू

निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख