Lockdown की व्यथा, दुबई में इंजीनियर बेटे की मौत, 9 दिन से शव का इंतजार

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (13:24 IST)
प्रतापगढ़। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने कारण उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र निवासी एक युवक का शव दुबई से घर नही पहुंच पा रहा है, जिससे उसका अन्तिम संस्कार किया जा सके। 
 
पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कुंडा तहसील के टिकुरी दशरथपुर अहिबरनपुर निवासी इन्द्रनारायण का इकलौता बेटा संदीप कुमार दुबई की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था। गत 20 अप्रैल को हृदय गति रुक जाने के कारण उसका निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के कारण शव देश में नहीं पहुंच पा रहा है। 
 
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ से लखनऊ तक अधिकारियों पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई उम्मीद नहीं बंध रही है। घर पर संदीप कुमार की मां, पत्नी व उसकी दो मासूम बेटियां- साधिका व कुट्टी रहती हैं, जो बेसहारा हो गए हैं। संदीप के पिता इंद्र नारायण का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी पत्नी अर्धविक्षिप्त हो गई है।
 
इस मामले में उपजिलाधिकारी (कुंडा) जलराजन चौधरी ने बताया कि मृतक संदीप कुमार के परिजनों का पत्र शव को दुबई से लाए जाने के संबंध में मिला था। उन्होंने शव को जिले में लाए जाने की अनुमति भेज दी थी, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही मृतक को शव आ पाएगा। 
 
परिजनों का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार शव देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति तथा सहयोग चाहिए। जिला प्रशासन किसी प्रकार की सहायता नहीं कर पा रहा है। परिजन भारत सरकार से संदीप का शव भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 9 दिनों से शव के लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख