Lockdown की व्यथा, दुबई में इंजीनियर बेटे की मौत, 9 दिन से शव का इंतजार

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (13:24 IST)
प्रतापगढ़। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने कारण उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र निवासी एक युवक का शव दुबई से घर नही पहुंच पा रहा है, जिससे उसका अन्तिम संस्कार किया जा सके। 
 
पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कुंडा तहसील के टिकुरी दशरथपुर अहिबरनपुर निवासी इन्द्रनारायण का इकलौता बेटा संदीप कुमार दुबई की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था। गत 20 अप्रैल को हृदय गति रुक जाने के कारण उसका निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के कारण शव देश में नहीं पहुंच पा रहा है। 
 
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ से लखनऊ तक अधिकारियों पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई उम्मीद नहीं बंध रही है। घर पर संदीप कुमार की मां, पत्नी व उसकी दो मासूम बेटियां- साधिका व कुट्टी रहती हैं, जो बेसहारा हो गए हैं। संदीप के पिता इंद्र नारायण का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी पत्नी अर्धविक्षिप्त हो गई है।
 
इस मामले में उपजिलाधिकारी (कुंडा) जलराजन चौधरी ने बताया कि मृतक संदीप कुमार के परिजनों का पत्र शव को दुबई से लाए जाने के संबंध में मिला था। उन्होंने शव को जिले में लाए जाने की अनुमति भेज दी थी, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही मृतक को शव आ पाएगा। 
 
परिजनों का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार शव देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति तथा सहयोग चाहिए। जिला प्रशासन किसी प्रकार की सहायता नहीं कर पा रहा है। परिजन भारत सरकार से संदीप का शव भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 9 दिनों से शव के लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

नवम्बर में धरती पर हमला करेंगे एलियंस, वैज्ञानिकों ने भी दे दिए संकेत! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

भोपाल में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप डीलर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, नाकाम प्रशासन अपना काम हमसे करवा रहा

चिदंबरम ने किया स्पष्ट, अफजल गुरु के मामले में गृहमंत्री ने मेरे खिलाफ लगाए झूठे आरोप

NSDL के IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग?

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

अगला लेख