COVID-19 : अमेरिका में 9 कपियों को लगाया Corona का टीका

Webdunia
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (16:37 IST)
कैलिफोर्निया। अमेरिका के सैन डियागो शहर के एक चिड़ियाघर में 4 ओरांगउटान और 5 बैबून को कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। गैर मानवों को कोरोना टीके के डोज दिए जाने का विश्व में अपनी तरह का यह पहला मामला है।

सैन डियागो ट्रिब्यून डेली न्यूजपेपर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चार ओरांगउटान और पांच बैबून को कोरोनावायरस के टीके दिए गए हैं और तीन बैबून तथा एक गोरिल्ला को अभी टीके दिए जाने बाकी हैं। यहां के एक कर्मचारी को जनवरी में कोरोना हो गया था और वह इन्हीं कपियों की देखरेख किया करता था। इसके बाद चिड़ियाघर में आठ गोरिल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उस कर्मचारी में हालांकि कोरोनावायरस के कोई चिकित्सकीय लक्षण नहीं हैं।

चिड़ियाघर के चीफ वाइल्ड लाइफ अधिकारी नादिन लांबरस्की ने कहा, इस घटना के बाद हमें पता चला कि हमारे अन्य कपियों को भी कोरोना का खतरा है और हम उन्हें इस बीमारी से बचाना चाहते हैं क्योंकि हमें खुद ही नहीं पता है कि यह उन्हें किस प्रकार प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को एनिमल हेल्थ कंपनी जोइटिस ने विकसित किया है और यह वैक्सीन मानवों के लिए नहीं है तथा इन कपियों को तीन हफ्तों के अंतराल पर यह दो-दो डोज दिए गए हैं। इस वैक्सीन का परीक्षण पहले कुत्तों और बिल्लियों पर किया गया है और कंपनी के पास अभी 27 डोज रिजर्व रखे हैं, ताकि इन्हें और कपियों पर इस्तेमाल किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इन कपियों में वैक्सीन लगाने के बाद कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है लेकिन एक या दो कपियों ने कई बार अपने सिर में खुजली की या इंजेक्शन वाली जगह को कई बार रगड़ा था। वैक्सीन लगाए जाने के बाद एक ओरांगउटान और एक बैबून के रक्त नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि उनमें विकसित होने वाले एंटीबाडीज के स्तर का पता लगाया जा सके।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बवाल, संसद 2 बजे तक स्थगित

एलन मस्क का दावा, स्टारलिंक ने भारत के ऊपर बंद किए सैटेलाइट बीम, क्या है मणिपुर से इसका कनेक्शन?

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA अजीत डोभाल, इन मुद्दों पर बात

ट्रंप ने बताया, भारत पर क्यों लगाना चाहते हैं ज्यादा शुल्क?

बांग्लादेश का पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम पर दावा, शेयर किया विवादित नक्शा

अगला लेख