पेट में भी हो सकता है Black fungus का वार, सामने आए डराने वाले मामले

Webdunia
शनिवार, 22 मई 2021 (20:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) भी एक चुनौती बन रहा है। अभी तक फेफड़े, आंख, नाक में ही मामले सामने आ रहे थे, लेकिन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए दो रोगियों की छोटी आंत में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का मामला सामने आया है और चिकित्सकों ने इसे ‘दुर्लभ’ मामला करार दिया है।
ALSO READ: Black Fungus को उत्तराखंड सरकार ने घोषित किया 'महामारी'
म्यूकोरमाइकोसिस या काला कवक (ब्लैक फंगस) सामान्य तौर पर फेफड़ों को संक्रमित करता है। आंत या जीआई म्यूकोरमाइकोसिस काफी ‘दुर्लभ बीमारी’ है और इसमें पेट या बड़ी आंत प्रभावित होती है। यह जानकारी सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सकों ने यहां दी।
 
अपनी पत्नी सहित परिवार के 3 लोगों को कोविड-19 बीमारी से गंवा चुके दिल्ली के 56 वर्षीय व्यक्ति ने जब अपने पेट में दर्द का अनुभव किया तो बामुश्किल अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाया। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि वह और उसकी पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और शुरू में उनमें हल्के लक्षण थे।
ALSO READ: माउंट एवरेस्ट : 100 पर्वतारोही और सहायक कर्मी Corona से संक्रमित, 408 पर्वतारोहियों को मिला था परमिट
इसने बताया कि उसके पेट में दर्द को गैस के कारण या तनाव के कारण माना गया और एसिडिटी के लिए उसने खुद से दवा ली, जिससे उचित उपचार में 3 दिनों का विलंब हुआ। इसने बताया कि अंतत: सर गंगाराम अस्पताल के कोविड आपातकाल कक्ष में डॉ. उशाश्त धीर ने उसकी बीमारी का पता लगाया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सीटी स्कैन से पता चला कि उसकी छोटी आंत संक्रमित है। रोगी कोविड से भी पीड़ित था और जल्दबाजी में उसकी सर्जरी की गई।
 
एक अन्य मामले में 68 वर्षीय व्यक्ति को पेट दर्द महसूस हुआ। वह मधुमेह से पीड़ित थे और कोविड के इलाज में उन्हें स्टेरॉयड दिया गया था। बयान में बताया गया कि उनके क्लीनिकल परीक्षण में आंत में संक्रमण की बात सामने नहीं आई, लेकिन सीटी स्कैन में उनका मामला भी पहले मामले की तरह ही निकला जिसमें छोटी आंत संक्रमित थी। 
 
चिकित्सकों का कहना है कि जीआई म्यूकोरमाइकोसिस विरल है और कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद स्टेरायड लेने वाले मरीजों को पेट का जल्द से जल्द सीटी स्कैन कराना चाहिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सर गंगा राम अस्पताल में अभी तक काला कवक के 60 से अधिक मामले सामने आए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आज संसद में पास होगा बजट, भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

सौरभ राजपूत हत्याकांड : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी पापा ड्रम में हैं...

Pune Bus Accident : बस चालक ने लगाई थी आग, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया दावा

शीना बोरा हत्याकांड : CBI ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी को बनाया गवाह

UP में महिला का अपहरण, गैंगरेप के बाद हत्या, लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

अगला लेख