Hanuman Chalisa

Bihar Coronavirus Update : बिहार में कोरोना संक्रमण से 19 ने गंवाई जान, 2408 हुए स्वस्थ

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (23:42 IST)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गई वहीं पिछले चौबीस घंटे में 2408 पॉजिटिव के ठीक होकर घर लौटने से अब तक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 48673 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है।

इनमें पटना जिले में सबसे अधिक छह लोगों की मौत से यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। वहीं गया और वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सुपौल और पूर्वी चंपारण में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 71 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं भागलपुर में 34, गया में 26, रोहतास में 23, नालंदा में 20, मुंगेर में 19, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 15-15, पूर्वी चंपारण में 14, समस्तीपुर और सारण में 12-12, बेगूसराय और वैशाली में 11-11, दरभंगा, नवादा और पश्चिम चंपारण में 10-10, सीवान में आठ, अररिया और कैमूर में सात-सात, जहानाबाद और खगड़िया में छह-छह, औरंगाबाद, जमुई और सीतामढ़ी में पांच-पांच, बक्सर, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा और पूर्णिया में चार-चार, अरवल, बांका और कटिहार में तीन-तीन, मधुबनी, शेखपुरा और सुपौल में दो-दो तथा गोपालगंज, सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 2445 संक्रमितों के स्वस्थ होने से अब तक ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या बढ़कर 48673 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 64.22 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26693 है।
राज्य में 75426 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3992 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75786 हो गई है। राज्य में अब तक नौ लाख 46 हजार 278 सैंपल की जांच की जा चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संजय राउत के घर के पास हड़कंप, संदिग्ध कार पर लिखा था- रात 12 बजे धमाका होगा

घबराने की जरूरी नहीं है सरकार आपके साथ, CM डॉ. यादव ने अस्पतालों में पहुंचकर दूषित जल से बीमार मरीजों का हालचाल जाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर से की मुलाकात

योगी सरकार के प्रयास से सनातन का लौटा वैभव, युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज

फरीदाबाद में हैवानियत, लिफ्‍ट दी और 2 घंटे तक लूटी आबरू, खून से लथपथ पीड़िता को चलती कार से फेंका

सभी देखें

नवीनतम

first vande bharat sleeper train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कितना रहेगा किराया, कौनसा रहेगा रूट, कैसी रहेगी सुरक्षा, जानिए सबकुछ

बांग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या, भीड़ ने हमले के बाद लगाई आग

Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, क्या है योग्यता, कैसे करें आवेदन

नए साल पर CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बड़ी सौगात, परिवहन बेड़े में 100 बसें शामिल

LIVE: नववर्ष 2026 के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अगला लेख