Bihar Coronavirus Update : बिहार में कोरोना संक्रमण से 19 ने गंवाई जान, 2408 हुए स्वस्थ

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (23:42 IST)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गई वहीं पिछले चौबीस घंटे में 2408 पॉजिटिव के ठीक होकर घर लौटने से अब तक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 48673 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है।

इनमें पटना जिले में सबसे अधिक छह लोगों की मौत से यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। वहीं गया और वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सुपौल और पूर्वी चंपारण में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 71 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं भागलपुर में 34, गया में 26, रोहतास में 23, नालंदा में 20, मुंगेर में 19, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 15-15, पूर्वी चंपारण में 14, समस्तीपुर और सारण में 12-12, बेगूसराय और वैशाली में 11-11, दरभंगा, नवादा और पश्चिम चंपारण में 10-10, सीवान में आठ, अररिया और कैमूर में सात-सात, जहानाबाद और खगड़िया में छह-छह, औरंगाबाद, जमुई और सीतामढ़ी में पांच-पांच, बक्सर, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा और पूर्णिया में चार-चार, अरवल, बांका और कटिहार में तीन-तीन, मधुबनी, शेखपुरा और सुपौल में दो-दो तथा गोपालगंज, सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 2445 संक्रमितों के स्वस्थ होने से अब तक ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या बढ़कर 48673 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 64.22 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26693 है।
राज्य में 75426 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3992 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75786 हो गई है। राज्य में अब तक नौ लाख 46 हजार 278 सैंपल की जांच की जा चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमला: तहव्वुर राणा को कितनी जल्दी सजा हो सकती है

प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बिगड़ा मौसम, तेज आंधी से गिरा पंडाल, भगदड़ में 3 घायल

LIVE: बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

अगला लेख