Bihar Coronavirus Update : बिहार में Corona संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 6 हजार के पार

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (23:33 IST)
पटना। बिहार के सभी 38 जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2525 लोगों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106618 हो गई है, जिनमें से 33690 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 16 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण के 303 नए मामले मिलने के बाद यहां कुल पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 16924 हो गया है, जो राज्य के कुल संक्रमितों का 15.87 प्रतिशत है। इसके बाद मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 143, पूर्वी चंपारण में 137, बेगूसराय में 131, पूर्णिया में 129, कटिहार में 98 तथा नालंदा में 91 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।

सहरसा में 87, सीतामढ़ी में 80, भागलपुर में 78, गोपालगंज और सीवान में 68-68, बक्सर में 67, सारण में 66, औरंगाबाद में 60, दरभंगा में 57, जहानाबाद में 54, पश्चिम चंपारण में 52, रोहतास में 46, अररिया में 41, गया में 40, भोजपुर और मधेपुरा में 38-38, किशनगंज में 37, सुपौल में 36, मुंगेर में 33, समस्तीपुर और वैशाली में 30-30, लखीसराय में 29, शेखपुरा में 28, जमुई में 25, खगड़िया में 23, कैमूर में 22, बांका में 19, अरवल में 16, शिवहर में 12 तथा नवादा में नौ व्यक्ति कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

विभाग ने बताया कि इनमें से केरल के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इस तरह संक्रमण के 2525 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106618 हो गई है।

5 कोरोना संक्रमितों ने गंवाई जान, कुल मृतक 542 : बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत से अब तक ऐसे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 542 हो गई है। पटना जिले में सबसे अधिक तीन संक्रमित की मौत हुई है। इससे यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है, जो कुल मौत का करीब 20 प्रतिशत है। वहीं, गया और किशनगंज में एक-एक पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 101 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 41, गया में 37, रोहतास में 28, मुंगेर में 26, नालंदा में 23, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पूर्वी चंपारण में 21-21, भोजपुर में 20, सारण में 16, समस्तीपुर में 15, बेगूसराय, दरभंगा और सीवान में 13-13, नवादा में 12 पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह अररिया और कैमूर में नौ-नौ, जहानाबाद और सुपौल में सात-सात, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई और खगड़िया में छह-छह, अरवल, किशनगंज और सीतामढ़ी में पांच-पांच, बांका, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी और पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो तथा सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति ने जान गंवा दी है।

बेगूसराय में 102 नंबर एंबुलेंस सेवा ठप : बिहार के बेगूसराय जिले में 3 महीने के बकाए मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में सरकारी एंबुलेंस कर्मियों के सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले में एंबुलेंस सेवा सोमवार से ठप हो गई है।
बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामानंद कुमार ने बताया कि पिछले 3 महीने से एंबुलेंस कर्मियों को मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जिले में 102 नंबर एंबुलेंस की संख्या 39 है, जिसमें 35 कार्यरत हैं। एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, हड़ताल जारी रहेगी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख