Bihar Corona Update : बिहार में मिले 1797 नए Corona संक्रमित, कुल संख्या हुई 147658

Webdunia
रविवार, 6 सितम्बर 2020 (20:55 IST)
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 47 हजार 658 पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को 5 सितंबर की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1797 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

बिहार में आज भी सबसे अधिक 214 संक्रमण के मामले पटना जिला में मिले हैं जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 22532 हो गई है। पटना के अलावा सिर्फ अररिया में सौ से अधिक कोविड-19 के नए मामले मिले हैं। अररिया में 151 संक्रमित की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में 89, पूर्णिया में 86, सुपौल में 76, सारण में 69, मधुबनी में 68, लखीसराय में 65, मुजफ्फरपुर में 63, सहरसा में 61, औरंगाबाद में 60, पश्चिम चंपारण में 54, मधेपुरा में 50, गोपालगंज में 49, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सीतामढ़ी में 44-44, समस्तीपुर में 40, गया में 38, जमुई में 37, दरभंगा में 36, बेगूसराय में 35, सीवान में 31, नालंदा में 28, भोजपुर और कटिहार में 26-26, जहानाबाद में 24, वैशाली, नवादा और मुंगेर में 22-22, किशनगंज में 20, शेखपुरा में 18, अरवल में 17, बक्सर में 15, बांका में 14, खगड़िया में 13, कैमूर में 11 और शिवहर में 10 लोग कोविड-19 का शिकार हुए हैं।

इसी तरह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दो व्यक्ति और इस्लामपुर के एक तथा उत्तर प्रदेश के नेपालपुर के एक व्यक्ति का किशनगंज तथा हरियाणा के फरीदाबाद के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में जांच के लिए लिया गया। जांच में सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 754 गंवा चुके जान : बिहार में कोविड-19 के शिकार चार लोगों की मौत से राज्य में अब तक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 754 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर और मधुबनी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।

इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से अबतक सबसे अधिक 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, भागलपुर में 51, गया में 42, नालंदा में 34, रोहतास में 32, मुंगेर में 30, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 28-28, वैशाली में 27, पूर्वी चंपारण में 26, सारण में 25, समस्तीपुर में 24, बेगूसराय में 23, दरभंगा और सीवान में 19-19, पश्चिम चंपारण में 16, नवादा में 14 तथा अररिया में 11 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह सीतामढ़ी में 10, बक्सर, कैमूर और मधुबनी में नौ-नौ, जहानाबाद, कटिहार और खगड़िया में आठ-आठ, औरंगाबाद, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, अरवल, जमुई और किशनगंज में छह-छह, बांका, लखीसराय, पूर्णिया, सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तेरहवीं के दिन प्रकट हो गए 'लापता' प्रयागराज के अड्‍डेबाज खूंटी गुरु

चीन को क्यों चुभ रही है नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

सभी देखें

नवीनतम

शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

BSNL ने कैसे बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, 17 साल बाद बड़ा धमाका

केजरीवाल को अब MCD में लगा बड़ा झटका, 3 और पार्षदों ने छोड़ा साथ, AAP पर मंडराया खतरा

Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, पॉवरफुल हैं फीचर्स

Delhi Metro : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग, धर्म विशेष के लोगों ने लगाए नारे, DMRC ने बताया आखिर क्या है सच

अगला लेख