Navratri

मुंबई में बेस्ट की बसें सड़कों पर उतरीं, दुकानें और कार्यालय खुले

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2020 (17:16 IST)
मुंबई। शहर में आवागमन पर पाबंदियों में सोमवार को ढील दिए जाने के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) की कई बसें सीटों पर यात्रियों के साथ चलती दिखीं। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और लोअर पारेल में कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया तथा दादर, कोलाबा और कुर्ला में प्रमुख बाजारों में दुकानें खुल गईं।

लॉकडाउन 30 जून तक लागू हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत अर्थव्यवस्था और सार्वजनिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने के तहत निजी कार्यालयों को 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू करने की इजाजत दी है।

मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बेस्ट बसों का संचालन रोक दिया गया था और यह सेवाएं स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अन्य जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध थीं। बेस्ट ने एक बयान में कहा कि सोमवार को लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद दोपहर तक शहर की सड़कों पर 2100 बसें चलीं।

बेस्ट ने सरकारी, निजी क्षेत्रों और स्वरोजगार में लगे कर्मचारियों की यात्रा के लिए 1800 बसों के अलावा 250 और बसों को संचालित करने का निर्णय किया है। सुबह मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों मलाड, मुलुंड इलाकों और पड़ोसी ठाणे शहर में बस स्टॉप के बाहर लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि लोगों की संख्या के मुकाबले कम बसें उपलब्ध थीं।

बेस्ट के एक अधिकारी ने कहा, बेस्ट ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन के लिए बसों में सीटें भरने के बाद बसों में मात्र पांच लोगों को खड़े होने की इजाजत देने का निर्णय किया है।बीकेसी और लोअर परेल के व्यावसायिक जिले में कई कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया। हालांकि अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।

दादर, कुर्ला, कोलाबा और घाटकोपर के बड़े बाजारों में दुकानें खुल गईं लेकिन ग्राहकों के प्रवेश से पहले दुकानों को संक्रमणमुक्त किया गया। रेड जोन को छोड़कर महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में जीवन सामान्य स्थिति में लौट रहा है। पुणे, नासिक और नागपुर में दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह खुले और शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।

पुणे म्यूनिसिपल कमिश्नर शेखर गायकवाड़ ने कहा कि दुकान का समय चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। कई होटल और रेस्त्रां से ग्राहक खाने का सामान घर ले जाने की सुविधा ले सकते हैं। जल्द ही ग्राहक होटल और रेस्त्रां में बैठकर भी भोजन कर सकेंगे।
इस बीच, मंदिर, मस्जिद, चर्च और अन्य पूजा स्थल अभी राज्‍यभर में नहीं खुले हैं। राज्य के कानून और न्यायिक विभाग के एक अधिकारी ने कहा, इन स्थानों को लोगों के लिए खोलने में अभी कुछ समय लगेगा।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP ATS ने 4 कट्टरपंथियों को किया गिरफ्तार, मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंसा फैलाने की थी साजिश

Donald Trump ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, अमेरिका से बाहर की फिल्मों पर लगा दिया 100% टैक्स, बॉलीवुड पर क्या होगा असर

2027 से Electric Vehicles में लगेगा साउंड अलर्ट सिस्टम, क्या है सरकार का नया प्रस्ताव

7,000 रुपए उछलकर Silver रिकॉर्ड 1.5 लाख रुपए प्रतिकिलो पहुंची, Gold भी 1,19,000 रुपए के पार

बर्बाद होने से बचा पाकिस्तान, भारत से मिली हार के जख्म को क्यों छुपा रहे हैं शाहबाज, डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल के लिए नामांकन के पीछे क्या है मजबूरी

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई नाराजगी

LIVE: भूकंप से म्यांमार में दहशत, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में भी लगे झटके

Weather Update : 8 राज्यों से विदा हुआ मानसून, दुर्गा पूजा पर कैसा है बंगाल का मौसम?

ट्रंप ने गाजा युद्ध रोकने के लिए बनाया 20 सूत्रीय पीस प्लान, क्या बोले पीएम मोदी?

गरबा स्थल पर पति के साथ डांस कर रही सोनम की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल

अगला लेख