कैंसर से जूझ रहे पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह हुए कोरोना वायरस के शिकार

Webdunia
रविवार, 31 मई 2020 (20:47 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आए हैं, जो पहले ही लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं। उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को रविवार को यह जानकारी दी।
 
41 वर्षीय डिंको सिंह को इस महीने के शुरू में रेडिएशन थैरेपी के लिए दिल्ली लाया गया था, लेकिन फिर से पीलिया होने की वजह से उन्हें अपने राज्य मणिपुर भेज दिया गया।
 
सूत्र ने पीटीआई से कहा कि जब वे दिल्ली से रवाना हुए थे, वे जांच में नेगेटिव थे लेकिन मणिपुर जाने के बाद पॉजिटिव पाए गए। 
 
उन्होंने कहा कि उन्हें वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वे पहले ही एक जंग से लड़ रहे थे और अब यह भी। पिछले हफ्ते तक वे दिल्ली में थे, उनकी नर्स पॉजिटिव आई थीं लेकिन वे रवाना होते हुए जांच में नेगेटिव थे। 
 
मार्च में उनकी रेडिएशन थैरेपी होनी थी, लेकिन राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते इसमें विलंब हो गया। अप्रैल के अंतिम हफ्ते में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के इंतजाम के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस में दिल्ली लाया गया था।
 
 हालांकि उनकी थैरेपी फिर भी नहीं हो सकी क्योंकि उन्हें पीलिया हो गया और उन्हें फिर 2400 किमी की सड़क यात्रा से एंबुलेंस में मणिपुर ले जाया गया।
 
सूत्र ने कहा कि शायद उन्हें एंबुलेंस में ही संक्रमण हो गया। मैं नहीं जानता, कुछ भी हो सकता है। मुझे लगता है कि जो भी दिल्ली में उनके संपर्क में आए थे, उन्हें भी क्वारंटाइन में रहना होगा और कोविड-19 जांच करानी होगी। सिंह का 2017 से ही लीवर कैंसर के लिए उपचार चल रहा है।
 
पूर्व बैंथमवेट मुक्केबाज ने बैंकॉक में 1998 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था।
 
6 बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम के प्रेरणास्रोत रहे सिंह भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं और वे कोच के तौर पर भी काम करते थे लेकिन बीमारी के कारण उन्हें घर पर रहने पर मजबूर होना पड़ा।
 
मणिपुर में अब तक 71 कोविड-19 मामले सामने आए हैं जिसमें से 11 इससे ठीक हो चुके हैं। अभी तक राज्य में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

इन किसानों के खातों में नहीं आएगी PM KISAN योजना की किस्त

मतदाता सूची से हटेगा मृतकों का नाम, RGI से पंजीकृत मौतों की सूची मांगेगा EC

भारत ने अमेरिका को बता दिए अपने इरादे, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिला कर रहेंगे

संवैधानिक संस्थाएं अपने दायरे में रहें तभी होता है परस्पर सम्मान : उपराष्ट्रपति धनखड़

अगला लेख