CM शिवराज का बड़ा ऐलान, गरीबों को नि:शुल्क लगाई जाएगी Corona Vaccine

Webdunia
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (22:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य के गरीब नागरिकों को कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी। चौहान ने यहां ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है, लेकिन इसका पुख्ता इलाज कोरोना वैक्सीन ही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन आएगी, यह राज्य के गरीब नागरिकों को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क लगवाई जाएगी, ताकि गरीब भाई-बहन भी इस महामारी से पूरी तरह सुरक्षित हो सकें।

चौहान ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के लिए अनेक योजनाएं ला चुकी है और अब हम कोरोना से भी गरीब जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। राज्य में वर्तमान में सभी 52 जिलों में कोरोना के मरीज हैं। राज्य में सात माह के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,64,341 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,49,353 स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि 2842 नागरिकों को बचाया भी नहीं जा सका है। वर्तमान में एक्टिव केस 12,146 हैं।
राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इंदौर और भोपाल जिले में मिले हैं। इसके बाद ग्वालियर और जबलपुर जिलों का नंबर हैं। इन चारों जिलों में राज्य के कुल संक्रमितों के लगभग 46 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मिले हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख