मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर में कोरोना समीक्षा के बाद शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से भी मिलेंगे

Webdunia
रविवार, 7 जून 2020 (18:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर में कोरोना की जमीनी हकीकत जानने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर (रेड ज़ोन) जा रहे हैं। 
 
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 8 जून दोपहर विशेष विमान से इंदौर पहुंचकर वहां कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही सीएम कोरोना शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से मिलेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 8 जून को दोपहर 12 बजे विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे और वहां कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे कोरोना जंग में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवारजनों से भेंट करेंगे।
 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संपूर्ण कार्यक्रम 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आयोजित कोरोना की जिला एवं राज्य स्तर की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे तक कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे।    
 
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अभय प्रशाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3:05 बजे से 3:45 बजे तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
 
3:45 बजे से 4:15 बजे तक डॉक्टर्स से भेंट करेंगे। शाम 4:15 बजे से शाम 5 बजे तक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वर्ष 2015 से 2018 तक शुरू किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेंशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। 
 
मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। शाम 5:35 बजे से 6:20 बजे तक इंदौर ज़िले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे। इसके पश्चात सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार 9 जून को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख