कोरोना पर मुख्यमंत्री शिवराज आज रात 8 बजे जनता को करेंगे संबोधित, भोपाल, इंदौर में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

विकास सिंह
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (11:34 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात आठ बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। आज शाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कोरोना से सावधानी के साथ नाईट कर्फ्यू और प्रदेश में एक मार्च से शुरु होने वाले कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर संबोधित कर सकते है।
 
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लोगों से कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग रखे। इसके साथ हाथ बार-बार धोएं और थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। 

'वेबदुनिया' भी अपने पाठकों से अपील करता है कि वह कोरोना को लेकर वह पूरी सावधानी बरतें। कोरोना के खिलाफ अब भी जंग जारी है और हमारी थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
भोपाल,इंदौर में नाईट कर्फ्यू  संभव-वहीं दूसरी ओर मीडिया से बात में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर और भोपाल शहर में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू का फैसला कल होने वाली बैठक में लिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर पहले भी कोरोना से बेहद प्रभावित रहे है इसलिए दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू को लेकर सरकार फैसला करेगी। इसके साथ महाराष्ट्र से लगे बॉर्डर के जिलों को लेकर भी सरकार फैसला करेगी। इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की राय आने के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी। फिलहाल महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए ही अलर्ट जारी किया गया है।
 
नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन-इससे पहले बुधवार को कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में ना जाएं। उन्हें मनरेगा के तहत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियां प्रभावित ना हो इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन भी नहीं किया जाएगा। बैठक‌ में मुख्यमंत्री ‌ने अधिकारियों ‌को‌ निर्देश दिए कि बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि सीमावर्ती जिलों से मजदूर रोज महाराष्ट्र कार्य के लिए जाते हैं। मनरेगा में इन्हें गाँव में ही काम दिया‌ जाए।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खूफिया एजेंसियां क्यों हुई फेल, खरगे ने उठाया सवाल

राहुल गांधी ने की पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात, परिवार को दी सांत्वना

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

खरगे ने की सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए पीएम मोदी की आलोचना, किसने कहा ऐसा

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

अगला लेख