महाराष्ट्र में फिर कोरोना के 11000 से ज्यादा नए मामले, 52,556 की मौत

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (11:45 IST)
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आई तेजी के बीच सक्रिय मामलों में फिर से कमी आ रही है। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं। इसके बाद केरल का नंबर है।
 
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में आज फिर 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2311 घटने से इनकी संख्या घटकर 96,548 हो गई है। राज्य में 12,182 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,89,294 लाख पहुंच गई है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,556 हो गया है।
 
केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस के 2,316 के नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान 4,386 मरीज बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। 
 
पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन अब इसमें कमी नजर आ रही है । पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 2864 की कमी आई है जबकि मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर 100 से ऊपर 133 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम थी। सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11262707 हो गई। पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,20,046 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2864 से घटने से 1,84,598 हो गये हैं। इसी अवधि में 133 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,063 हो गयी है।
 
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.95 और सक्रिय मामलों की घटकर दर 1.40 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या व्हाइट हाउस में है इमरजेंसी, बाइडेन और कमला हैरिस ने क्‍यों रद्द किया हॉलिडे प्लान

SC ने बढ़ाई NEET-UG एडमिशन की समयसीमा, कहा- मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए, डॉक्‍टरों की कमी का सामना कर रहा देश

अलीगढ़ में मिला एक और शिव मंदिर, कई वर्ष से था बंद

राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे

यातायात चालान कानून व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं : न्यायमूर्ति मनमोहन

अगला लेख