Ground Report : राजस्थान में महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा Corona संक्रमित

डॉ. रमेश रावत
शनिवार, 16 मई 2020 (18:45 IST)
राजस्थान में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या अधिक है। यदि आंकड़ों की बात करें तो 62 फीसदी से ज्यादा पुरुष संक्रमण का शिकार हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5000 के करीब पहुंच गई है। 
 
राजस्थान में 14 मई तक कुल संक्रमित लोगों में 2772 पुरुष जो कि कुल संक्रमितों का 62.7 प्रतिशत हैं, जबकि 1646 महिलाएं जो कि कुल संक्रमितों का 37.3 प्रतिशत है। इनमें पुरुषों में 21 से 30 की आयु वर्ग में सर्वाधिक 714 पुरुष संक्रमित हैं एवं सबसे कम एक साल से कम उम्र के बच्चे 6 तथा 81 से 90 साल के संक्रमित बुजुर्ग पुरुषों की संख्‍या संख्या 17 है।
वहीं, महिलाओं में भी सबसे अधिक 21 से 30 साल की आयु वर्ग की संक्रमित हैं। इनकी संख्या 413 है। वहीं एक साल से कम आयु की बच्चियों की संख्या 11 एवं 81 से 90 साल की आयु की महिलाओं में कुल 12 संक्रमित पाई गई हैं। 
 
राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 5000 के करीब : सरकारी आकंड़ों की मानें तो गत तीन दिनों से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 200 से अधिक मिल रही है। राज्य में अब तक 4924 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, 125 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें अकेले जयपुर में 63 लोगों की हुई है। 
 
प्रदेश में जयपुर में संक्रमितों की संख्या 1507, जोधपुर में 986, उदयपुर में 36, कोटा में 319, अजमेर में 248 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर नागोर में 158, चित्तौड़गढ़ में 151, टोंक में 144, भरतपुर में 123 एवं पाली में संक्रमितों की संख्या 113 पहुंच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या में से 2014 एक्टिव केस रह गए हैं, जबकि 2480 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 2785 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
 
वहीं दूसरी ओर 16 मई को दोपहर दो बजे तक कुल 177 कोरोना संक्रमित केस आए हैं। इनमें जयपुर से 122 हैं। इनमें 116 कोरोना संक्रमित केस जयपुर जिला जेल के हैं। राज्य में अब तक कुल 2 लाख 12 हजार 317 सैम्पल लिए गए हैं, इनमें 2 लाख 3 हजार 770 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं। 
 
लॉकडाउन उल्लंघन के मामले : निरोधात्मक आदेशों एवं क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन के तहत कुल 2984 एफआईआर पंजीकृत की गई हैं। एफआईआर में नामजद कुल आरोपियों की संख्या 5056 है। इनमें से कुल 4452 को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह एवं गलत जानकारी देने के क्रम में कुल 201 एफआईआर पंजीकृत की गई। 
 
इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम वस्तु अधिनियम के तहत कुल 122 एफआईआर पंजीकृत की गई हैं एवं 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया हे। दूसरी ओर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 3,06,091 चालन काटे गए एवं 1 लाख 30 हजार 676 वाहन जब्त किए गए हैं। 
भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने बच्चों को पहनाए जूते-चप्पल : राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रवासी श्रमिकों को एवं बच्चों को जूते-चप्पल पहनाकर प्रवासी मजदूरों के लिए बगरू के दहमी कलां गांव में चरण पादुका पहनाने के अभियान की शुरुआत की। 
इसके साथ ही डॉ. पूनिया ने विगत दिनों यूके, कारागंडा, अलमाटी, स्ताना, दुशाम्बे, कजाकिस्तान, मनीला, फिलिपीन्स, सिंगापुर, किर्गिस्तान सहित अनेक देशों में पढ़ रहे राजस्थानी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से डॉ. पूनिया एवं विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख