Hanuman Chalisa

केरल में नहीं थम रहा Corona का कहर, 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, BJP-CPI में आरोप-प्रत्यारोप

Webdunia
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (19:16 IST)
केरल में पिछले कुछ दिनों में देश के कुल कोविड-19 मामलों के आधे मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच तीखी बहस छिड़ गई। केरल, भारत में सबसे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने वाला राज्य होने का दावा करता है।

दक्षिणी राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 43,654 मामलों के आधे से अधिक हैं। राज्य के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नीति निर्माता जहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए राज्य में एंटीबॉडी की सबसे कम मौजूदगी होने को कारण बता रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्य की माकपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विफलता पूरे भारत के लिए बड़ा खतरा है।

भाजपा और इसके मंत्री पर पलटवार करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक ने केंद्र से आग्रह किया कि मुफ्त की सलाह देने के बजाए केरल को ज्यादा टीका मुहैया कराया जाना चाहिए। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ पैलिएटिव मेडिसिन के प्रमुख डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक वायरस के प्रसार को रोकने के दो उपाय हैं।
ALSO READ: मेडिकल एजुकेशन में OBC को 27% और EWS के लिए 10% आरक्षण, PM मोदी ने कहा- नया प्रतिमान होगा स्थापित
सुरेश कुमार ने कहा कि एक उपाय, टीकाकरण के माध्यम से और दूसरा, प्राकृतिक रूप से है। आईसीएमआर (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार केरल में एंटीबॉडी की सबसे कम मौजूदी है जो 44 प्रतिशत है और इसलिए शेष 56 फीसदी लोगों में वायरस संक्रमण का खतरा है, जबकि अधिकतर दूसरे राज्यों में यह दर 70 फीसदी है। सुरेश कुमार ने कहा कि लोगों में प्रतिरोधक स्तर बढ़ने तक संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती रहेगी।

इसाक ने विशेषज्ञों की राय को ट्वीट किया और कहा कि केरल में सबसे कम लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी है जो 44 प्रतिशत है, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 79 प्रतिशत है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि जिन राज्यों में लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी कम है उन्हें ज्यादा संख्या में टीका मुहैया कराया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

E-Passport भारत में लॉन्च, कौन कर सकता है एप्लाई, कितनी है फीस, कैसे होती है प्रोसेस, किन डॉक्टूमेंट्‍स की जरूरत, क्या है फायदा, सारे सवालों के जवाब

नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें

ट्रंप की ग्रीनलैंड 'कब्जे' की धमकी से NATO में हड़कंप: क्या टूटने की कगार पर है सैन्य गठबंधन?

सभी देखें

नवीनतम

MP के 799 स्कूलों का चयन PM Shri Scheme में, बनेंगे आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र

CM डॉ. यादव ने असम में किया सुआलकुची का दौरा, रेशम उत्पादन की प्रक्रिया को करीब से देखा

असम से MP आएंगे 50 जंगली भैंसे, गैंडे का जोड़ा और कोबरा, बदले में भेजे जाएंगे रॉयल बंगाल टाइगर और 6 मगरमच्छ

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

मेरठ में दबंगों ने युवती को अगवा किया, विरोध करने पर मां को चाकू मारा

अगला लेख