Festival Posters

अब तक 84 में से 13 पॉजिटिव, क्‍या इंदौर में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (14:58 IST)
मध्‍यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे तेज गति से बढ़ रहे हैं, गुरुवार की रात को ही शहर में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए। अब तक इंदौर में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। चौंकाने वाली बात है कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में कम उम्र के लोगों में कोरोना पाया गया है। इन दो लड़कियों की उम्र 14 और 18 साल की बताई जा रही है।

वहीं मध्यप्रदेश इंदौर समेत जबलपुर, भोपाल और उज्जैन में भी  कोरोना पहुंच चुका है। जबकि प्रदेश में अब तक 2 मौतें हो चुकी हैं। जिसमें उज्जैन की एक 65 साल महिला और इंदौर के 65 साल के बुजुर्ग शामिल हैं।

खबरें आ रहीं हैं कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण 300 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहा है। इस बारे में सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिया का कहना है कि ऐसा नहीं है, लगातार जांच की जा रही है, अब हम अपने हिसाब से इसका प्रतिशत कुछ भी समझ सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि इंदौर से अब तक कोरोना की जांच के लिए 84 रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, इनमें से 13 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि एक इंदौर से और एक उज्‍जैन के मरीज की मौत हुई है।

प्रभावित इलाके कैंटोनमेंट घोषित
इंदौर प्रशासन ने शहर के उन इलाकों को कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया घोषित कर दिया है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया मरीजों के घर से चारों तरफ 3 किमी तक का क्षेत्र होगा। इस परिधि में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक इंदौर के जिन इलाकों को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है, उनमें 8 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।

कहीं कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं  
इसके साथ ही मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्‍ट्री नहीं मिलने से इंदौर की चिंता बढ गई है। सीएचएल में भर्ती रानीपुरा निवासी 41 वर्षीय पुरुष मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं बॉम्बे अस्‍पातल में भर्ती लिम्बोदी निवासी 53 वर्षीय पुरुष मरीज की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। इन दोनों की किसी कोरोना संक्रमित मरीज से संपर्क में आने की भी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही एमवायएच में भर्ती 14 वर्षीय और 18 वर्षीय लड़कियों की भी विदेश जाने या किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की कोई हिस्ट्री नहीं मिली है। ऐसे में मध्‍यप्रदेश या खासतौर से इंदौर में यह चिंता है कि कहीं ये कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की स्‍थिति तो नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री शिवराज की क्‍यों बढ़ाई सुरक्षा, आखिर क्‍या है खतरा?

हसीन मस्‍तान को किसका डर, डॉन हाजी मस्‍तान की बेटी ने क्‍यों मांगी पीएम मोदी और होम मिनिस्‍टर शाह से मदद?

फेड रेट कट ने बदली बाजार की चाल, निवेशकों ने दिखाया उत्साह, कैसा रहेगा दिसंबर का तीसरा हफ्ता

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी, घोषणा रविवार को

ग़ाज़ा में सर्दी की बारिश से बिगड़े हालात, पश्चिमी तट में निर्माण कार्य पर चिंता

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली, SIR के खिलाफ प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज होंगे मौजूद

Delhi Pollution : दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, जानिए कौनसी पाबंदियां हुईं लागू

गुजरात के बनासकांठा में 500 लोगों ने पुलिस और वन अधिकारियों पर किया हमला, 47 घायल

सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- बहुत तगड़ा हमला होगा

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, चावल मिल की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत

अगला लेख