Dharma Sangrah

82.24 % नए कोरोना संक्रमित 10 राज्यों में, 43.54% एक्टिव मरीज महाराष्ट्र में

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (15:35 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के एक दिन में सामने आ रहे मामलों में 82.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत 10 राज्यों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 60,212, उत्तर प्रदेश में 17,963 और छत्तीसगढ़ में 15,121 नए मामले आए।

ALSO READ: अप्रैल में कोरोना की डरावनी चाल, नए संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या ने चौंकाया, 10 दिन में 7461 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,84,372 नए मामले आए। भारत में अभी कोविड-19 के लिए 13,65,704 लोग उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,006 तक बढ़ी है।
 
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 68.16 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से अकेले 43.54 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र से हैं।
 
देश के 16 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल- में संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे हैं।
 
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामले बढ़ने से रोकने के लिए देश ने 26 करोड़ से अधिक जांच कर ली हैं। एक दिन में 14,11,758 नमूनों की जांच की गई है। रोज 15 लाख तक नमूनों की जांच के लिए क्षमता बढ़ा दी गई है।

भारत में अब तक 1,23,36,036 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 1,027 लोग इस संक्रामक रोग से जान गंवा चुके हैं। मौत के नए मामलों में से 86.08 प्रतिशत दस राज्यों से आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 281 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ में 156 लोगों ने जान गंवाई।
 
सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, कुल 11,11,79,578 टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में लगे कुल टीकों में से 60.16 प्रतिशत टीके आठ राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल में लगे हैं। (भाषा) 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संजय राउत के घर के पास हड़कंप, संदिग्ध कार पर लिखा था- रात 12 बजे धमाका होगा

घबराने की जरूरी नहीं है सरकार आपके साथ, CM डॉ. यादव ने अस्पतालों में पहुंचकर दूषित जल से बीमार मरीजों का हालचाल जाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर से की मुलाकात

योगी सरकार के प्रयास से सनातन का लौटा वैभव, युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज

फरीदाबाद में हैवानियत, लिफ्‍ट दी और 2 घंटे तक लूटी आबरू, खून से लथपथ पीड़िता को चलती कार से फेंका

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: नववर्ष 2026 के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

नए साल में 111 रुपए महंगा हुआ कमर्शिअल गैस सिलेंडर, घटे ATF के दाम

2026 के पहले दिन सस्ता हुआ क्रूड ऑइल, जानिए क्या है पेट्रोल के दाम?

Year 2026 में क्या है डॉ. मोहन यादव का संकल्प, ‘वेबदुनिया’ को बताई 2028 तक की 3 बड़ी प्राथमिकताएं

Welcome 2026 : 2026 का भव्य स्वागत, न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक झूमे लोग, जमकर आतिशबाजी

अगला लेख