इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार, रविवार को 'टोटल लॉकडाउन' तोड़ने वाले जाएंगे जेल

Webdunia
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (01:40 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार को 5 हजार के पार चला गया जबकि 3 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 258 पर पहुंच गई। इसी बीच जिला प्रशासन ने रविवार को 'टोटल लॉकडाउन' की तैयारी कर ली है। इसे तोड़ने वालों को अस्थायी जेल में भेज दिया जाएगा।
 
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल बुलेटिन में इंदौर में कोरोनावायरस के जो आंकड़े मुहैया कराए गए हैं, उसके मुताबिक गुरुवार को 44 नए मरीज मिले जबकि 1399 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। विभाग द्वारा कुल 1461 कोरोना टेस्ट किए गए थे। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 87 पर पहुंच गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया गुरुवार को कुल 2449 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 98 हजार 943 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।‍ शहर के विभिन्न अस्पतालों से 43 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3946 हो चुकी है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 883 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से गुरुवार को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4758 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंदौर में रविवार को टोटल लॉकडाउन : जिला प्रशासन ने इंदौर में रविवार को टोटल लॉकडाउन की पूरी तैयारी कर ली है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवाइयों और अस्पताल को खोलने की मंजूरी है। दूध की डिलीवरी भी केवल सुबह होगी। फल, सब्जी, ट्रांसपोर्ट और सभी औद्योगिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। 
 
रविवार को टोटल लॉकडाउन में मेडिकल इमरजेंसी और बीमारियों से संबंधित मरीजों की आवाजाही पर छूट है। अन्य सभी तरह की आवाजाही और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान यदि कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि रविवार को बहुत ज्यादा कानून का उल्लंघन हो रहा है। इस कारण जनता के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया था कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
 
कलेक्टर ने कहा कि इसी कड़ी में हम इंदौर में भी रविवार को कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं। अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार से बहाना बनाकर घर से बाहर निकला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

अगला लेख