देश में Corona संक्रमण के मामले बढ़कर 14792 हुए, मृतक संख्या 488 पहुंची

Webdunia
शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (23:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 488 हो गई, जबकि अब तक कुल 14792 लोग संक्रमित हुए हैं। शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12289 मामले हैं जबकि 2014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अभी तक 16365 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्यप्रदेश में 12, गुजरात में 10, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में चार तथा आंध्रप्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कुल 488 लोगों की अब तक मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 201, मध्यप्रदेश में 69, गुजरात में 48, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में 15-15 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है।

पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। जम्मू कश्मीर में पांच, केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है। झारखंड और बिहार में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि विभिन्न राज्यों से मिली रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को जारी की गई तालिका के मुताबिक, देश में संक्रमण के कम से कम 14848 मामले आए हैं और 503 लोगों की मौत हुई है।

शाम के अपडेट में मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा 3323 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद दिल्ली में 1707, मध्यप्रदेश में 1355 और तमिलनाडु में 1323 मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोविड-19 के 1272 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में 1229 तथा उत्तरप्रदेश में 969 मामले सामने आ चुके हैं।

तेलंगाना में 791 मामले तथा आंध्रप्रदेश में 603 और केरल में 396 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 371, जम्मू कश्मीर में 328, पश्चिम बंगाल में 287, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक 85 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि ओडिशा में 60 मामले सामने आए हैं।

झारखंड में कुल 33 लोग संक्रमित हैं। चंडीगढ़ से 21, लद्दाख से 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से संक्रमण के 12 मामले सामने आए हैं। मेघालय में 11 मामले, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई है जबकि मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश से एक-एक मामला आया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर दिल्ली के लाल किले में हो रहे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति की पहल को सराहा

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

AI का पत्रकारिता पर असर: अवसर या संकट, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के पत्रकारिता महोत्सव में उठे सवाल

अगला लेख