Corona Jammu Kashmir Update : मई के 25 दिनों में 1379 ने गंवाई जान जम्मू कश्मीर में

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 26 मई 2021 (12:55 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या कम हुई हो लेकिन मौतों का आंकड़ा हैरान करने वाला है। पिछले 14 दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 50 परसेंट कमी आने का सरकारी दावा किया जाने लगा है। प्रदेश में होने वाली मौतों में से 37 परसेंट सिर्फ इस महीने के 25 दिनों में ही हुई हैं।

पिछले महीने तक मरने वालों की संख्या 2283 ही थी। पर अब यह आज सुबह तक 3662 को पार कर चुकी थी। अर्थात मई महीने के पहले 25 दिनों के दौरान 1379 मरीजों ने दम तोड़ा था।

केंद्रीय अधिकारियों को मुहैया करवाए गए सरकारी आंकड़ों में प्रदेश के मुख्य सचिव ने दावा किया था कि पिछले दो हफ्तों में प्रतिदिन आने वाले 5500 मामलों में अब लगातार गिरावट आ रही है जिस कारण यह संख्या अब प्रतिदिन 2200 औसतन तक सिमट कर रह गई है।

पर मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। कल भी 53 लोगों की मौत हुई थी तो सबसे अधिकतम 73 लोग एक दिन में दम तोड़ चुके हैं। मरने वालों के आंकाड़ों के प्रति खास बात यह थी कि मई महीने में इसमें जम्मू संभाग में मरने वाले सबसे ज्यादा थे जबकि कुल मौतों में अभी भी कश्मीर संभाग बढ़त लिए हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू संभाग में बाहरी प्रदेशों से आने वालों का दौर अभी रूका नहीं है। जिस कारण मौतें ज्यादा हुई हैं। हालांकि कई एनजीओ संस्थाएं इसके लिए बदतर स्वास्थ्य सेवाओं को दोषी करार देते हुए आरोप लगाती थीं कि कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही बेहतर स्थिति में हैं।

इसे यूं भी समझा जा सकता है कि कश्मीर में ब्लैक फंगस के मामले कई सालों से सामने आ रहे थे और उनमें से कईयों का सफल इलाज भी किया जा चुका था पर जम्मू में मात्र दो मामले सामने आने से ही चिकित्साधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं क्योंकि इससे निपटने का उनके पास न ही अनुभव है और न ही कोई इलाज।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

अखिलेश यादव का दावा UP से होगा BJP का सफाया, सिर्फ 1 सीट पर ही लड़ाई

Smoke Paan खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद, लीकेज होता तो तय थी मौत, क्‍यों इतना खतरनाक है पान

MP: राजगढ़ में निजी बस के पुल से गिरने से 2 की मौत, 40 घायल

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अगला लेख