7 राज्यों में पहुंचा कोरोना का JN.1 वैरिएंट, लोगों को मास्क पहनने की सलाह

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (07:34 IST)
Corona Virus India update : कोरोनावायरस एक बार फिर डरा रहा है। गोवा समेत देश के 7 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 हालांकि जानकार मान रहे हैं कि जेएन.1 संक्रामक तो है, लेकिन इससे गंभीर बीमारी का खतरा नहीं है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जेएन.1 संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 69 हो गई है। कई राज्य सरकारों ने ऐहतियातन एडवाइजरी भी जारी कर दी है। लोगों से मास्क पहनने के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
 
जेएन.1 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें मास्क पहनना, लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजना, सामाजिक दूरी जैसे कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करना, 7 दिनों के लिए घर में आइसोलेट रहना और संक्रमित मरीजों को छुट्टी देना शामिल है।
 
बुजुर्गों के लिए एहतियाती टीका लगाने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को केंद्र से कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की 30 हजार खुराकें भी मिलेंगी। कर्नाटक सरकार द्वारा ये गाइडलाइंस नए साल के आगमन के साथ ही जारी कर दी जाएंगी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 हजार 170 हो चुकी है। कर्नाटक से 34 मामले, महाराष्ट्र से 9, गोवा से 14, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। वहीं आंध्र प्रदेश में भी एक मरीज की मौत हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पंत ने पिछले सप्ताह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा था कि आगामी त्योहार को देखते हुए महत्वपूर्ण कोविड-19 नियंत्रण और प्रबंधन रणनीतियों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सलाह भी दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को दिलाया था भारत का वीजा, पुलिस अधिकारी का खुलासा

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

हवा में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक लाइफ लाइन, CM धामी ने बताया कैसी है इस बार की तैयारी?

Weather Updates: बारिश और बिजली ने ली 56 लोगों की जान, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

अगला लेख