rashifal-2026

कश्मीर में टूरिस्टों की बहार के बीच फिर डराने लगा कोरोना

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 22 मार्च 2023 (18:36 IST)
जम्मू। कश्मीर में टूरिस्टों की बहार है। हर चेहरा खुशी से दमकने लगा है, पर चिंता अब इस बात की है कि यह खुशी कितने दिनों तक कायम रह पाएगी। कारण स्पष्ट है। देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों और नई लहर आने की अफवाहें गर्म होने का परिणाम है कि कश्मीर अब एक बार फिर डरने लगा है।

आधिकारिक आंकड़े कहते हैं कि साल के पहले 2 महीनों में 4 लाख से अधिक पर्यटकों ने कश्मीर में आने वाली बहार का लुत्फ उठाया। अप्रैल के अंत तक कश्मीर के होटलों में बुकिंग शत-प्रतिशत है। गुलमर्ग का गंडोला पिछले वित्त वर्ष में 100 करेाड़ कमाकर फूला नहीं समा रहा है, पर अब कोरोना की वापसी डराने लगी है।

श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के इंचार्ज डॉ. मुहम्मद सलीम खान कहते हैं कि वे प्रतिदिन 10 से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं, जिसके नतीजे नेगेटिव हैं, पर वे खतरा मोल नहीं ले सकते, क्योंकि केंद्र की ओर से मिले ताजा निर्देशों के बाद टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। फिलहाल स्थानीय लोगों के ही टेस्ट किए जा रहे हैं।

टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि कश्मीर में टूरिस्टों का अथाह समुद्र है और कोरोना का खतरा किसी को भी नहीं डरा रहा है पर केंद्र सरकार द्वारा प्रकट की जाने वाली चिंताओं के बाद अब उन्हें भी एक बार फिर हालात के प्रति चिंता होने लगी है।

डॉ. सलीम ने बताया कि जम्मू-कश्मीर ने दोनों खुराक देने में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। वे कहते हैं कि हमने पूरी आबादी को दोनों खुराक के साथ प्रतिरक्षित किया है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने पिछले साल 30 सितंबर तक 24,582,649 वैक्सीन की खुराक दी हैं। इनमें से 11,365,277 पहली और 11,759,791 दूसरी खुराक थी। पिछले साल 30 सितंबर तक लगभग 1,457,581 एहतियाती खुराक दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने गतिशील टीकाकरण अभियान शुरू किया था। 20 जिलों में टीकाकरण स्थलों को बढ़ाने के अलावा सरकार ने घर-घर जाकर अभियान चलाया था। प्रदेश की टीकाकरण अभियान की सफलता ऐसी थी कि बाम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर और केरल के घर-घर टीकाकरण कार्यक्रम से सीख लेने को कहा था। अन्य राज्यों के अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह लेते रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नागरिक बनने से पहले सोनिया मतदाता कैसे बनीं? अमित शाह ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा, कांग्रेस ने 3 बार की वोट चोरी

मोदी और शाह से क्‍यों मिले राहुल गांधी, बंद कमरे में 2 घंटे क्‍या बात हुई, आखिर क्‍या है माजरा?

लोकसभा में कंगना रनौत बोलीं, पीएम मोदी EVM नहीं लोगों के दिल हैक करते हैं

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जमने लगी डल झील, गुलमर्ग सबसे ठंडा

यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त विश्व धरोहर किया घोषित, क्या बोले पीएम मोदी?

सभी देखें

नवीनतम

Indigo Crisis : अब इंडिगो की होगी निगरानी, DGCA ने बनाया 8 लोगों का दल, 2 की तैनाती एयरलाइन दफ्तर में, हवाई अड्डों पर भी नजर

जनता के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की हमारी संकल्पना, समीक्षा बैठक में बोले CM मोहन यादव

Amit Shah vs Rahul Gandhi : अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी बोले- मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए

Kia Seltos 2026 : कीमत से लेकर फीचर तक, क्या है नया, सिर्फ 25000 रुपए में

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं

अगला लेख