Ground Report : जालना की डॉ. पद्मजा ने लगवाया टीका, अक्षता को मिला बर्थडे गिफ्ट

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (15:07 IST)
मुंबई। सबसे ज्यादा  केसेस वाले महाराष्ट्र में भी शनिवार को टीकाकरण (Vaccination) का काम शुरू हुआ। मुंबई में जेजे अस्पातल के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर तथा जालना सिविल अस्पताल की डॉक्टर पद्मजा सराफ सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। वहीं, कोल्हापुर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अक्षता चोरगे को टीकाकरण के रूप में बर्थडे गिफ्ट मिला।
 
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के 285 केन्द्रों में टीके लगाए जा रहे हैं, जहां एक दिन में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर दिनभर में 28 हजार 500 कर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी। महाराष्ट्र को 'कोविशील्ड' टीके की 9.63 लाख जबकि 'कोवैक्सीन' टीके की 20 हजार खुराकें मिली हैं।
 
जेजे अस्पताल मुंबई के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर सबसे पहले टीका लगवाने वाले लोगों में शामिल रहे। वहीं, कोल्हापुर के सेवा अस्पताल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अक्षता चोरगे ने पहला टीका लगवाया। अक्षता के मामले में खास बात यह थी कि आज उनका जन्मदिन भी है।

उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए दोहरी खुशी है। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की तकलीफ नहीं हुई है। इस अवसर पर कलेक्टर दौलत देसाई भी मौजूद थे। 
 
टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज हम एक क्रांतिकारी कदम उठा रहे हैं किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वह स्थान है जहां सर्वाधिक कोरोना मरीज थे। हालांकि, मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं, जो अपने जीवन की परवाह किए बिना कोरोना रोगियों की सेवा करते हैं। उन्होंने कोविड योद्धाओं के साथ मुंबई नगर निगम प्रशासन को भी बधाई दी। बीकेसी के टीकाकरण केंद्र में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

अगला लेख