बड़ी खबर, Corona Vaccine भंडारण और परिवहन से जुड़ी समस्या सुलझी

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (20:01 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीकाकरण की घोषणा का जहां बेसब्री से इंतजार किया रहा है, वहीं इस टीके के भंडारण और परिवहन कर इसे सुरक्षित रखना सबसे प्रमुख कार्य है, जिसका समाधान हो गया है।
 
लक्जेमबर्ग आधारित चिकित्सा उपकरण निर्माता ‘बी मेडिकल सिस्टम’ गुजरात के मुंद्रा में एक संयंत्र स्थापित करेगा, जिसका उपयोग इन उपकरणों का निर्माण करने के लिए किया जाएगा जो बेहद न्यूनतम तापमान में वैक्सीन का भंडारण करने के लिए उपयोगी होगा।
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुक प्रोवोस्ट बताया कि भारत सरकार ने उन्हें देश में अपना उत्पाद बनाने के लिए आमंत्रित किया और इस तरह ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कहा कि फरवरी तक कंपनी अपने उत्पादों को बनाने और एकत्रित करने के लिए समक्ष हो जाएगा।
ALSO READ: कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावी हो सकता है माउथवॉश
उन्होंने अपने उत्पाद की विशिष्टता के बारे में बताते हुए कहा कि उनका उत्पाद सभी तापमान के लिए मुनासिब है। उनका एकल उपकरण विभिन्न टीकों को सुरक्षित रख सकता है। विशेष रूप से बी मेडिकल सिस्टम्स अनुसंधान और नैदानिक ​​बाजारों में चार दशकों के अनुभव के साथ मेडिकल-ग्रेड ठंडा करने और वैक्सीन कोल्ड चेन उपकरण में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है।
 
कंपनी अल्ट्रा-लो टेम्प्रेचर (यूएलटी) फ्रीजर, रेफ्रिजरेटर, परिवहन उपकरण और रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम सहित प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और फार्मेसी के लिए कई तरह के अभिनव समाधान पेश करती है। वर्तमान में निर्मित सभी टीकों को विभिन्न तापमानों पर रखा जाता है। फाइजर बायोएनटेक को 60 डिग्री से 80 डिग्री सेल्सियस, मॉडर्न पर 20, स्पुतनिक को 18 में जबकि एस्ट्राजेका- ऑक्सफोर्ड में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में रखा जाता है।
ALSO READ: बड़ी खबर, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार
कंपनी के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसल दोशी ने बताया कि पिछले महीने के अंत तक उन्होंने यह नहीं सोचा था की वे भारत आएंगे, लेकिन भारत और लक्जेमबर्ग के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्जेमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेट्टेल से इस विषय पर चर्चा की। जिन्होंने बी मेडिकल सिस्टम कंपनी को सूचित किया, जो वैक्सीन कोल्ड चेन बनाती है।
 
दोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने जल्दी से मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और हमें भारत आमंत्रित किया। वैक्सीन को बहुत ठंडे तापमान में स्टोर करने के लिए उनकी कंपनी द्वारा निर्मित डिवाइस (एक छोटा रेफ्रिजरेटेड बॉक्स) का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन चाहे वह फाइजर हो या अन्य कोई भी उनमें आसानी से रखी जा सकती है।
ALSO READ: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी डर के भागे कोरोना से
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इस बॉक्स के अलावा न तो आपको किसी कोल्ड चेन की जरूरत है और न ही किसी अन्य उपकरण की।
 
उन्होंने बताया कि रेफ्रिजरेटर बॉक्स जो 5000 टीके तक स्टोर कर सकता है, उसकी लागत सिर्फ 29,442 रुपए (यानी 400 अमेरिकी डालर) है। रेफ्रिजरेटर बॉक्स विभिन्न आकारों में आते हैं, जो आधा लीटर से शुरू होते हैं। इसके अलावा कंपनी एक महीने में 5000 बॉक्स का उत्पादन करने की संभावना है। कंपनी पहले चरण के दौरान भारत में 140 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख