Festival Posters

महाराष्ट्र के पुणे में Corona Virus के 16 पॉजिटिव मरीजों ने इंदौर की उड़ाई नींद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 15 मार्च 2020 (22:27 IST)
पुणे। जानलेवा कोरोना वायरस के पूरे महाराष्ट्र में 32 मामले सामने आए हैं। रविवार को पुणे में 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इंदौरियों की रात की नींद उड़ गई है क्योंकि शहर के हजारों की संख्या में बच्चे पुणे की आईटी कंपनियों में जॉब कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण यहां सुरक्षा के लिए मास्क तो मिल ही नहीं रहे हैं, अलबत्ता सेनेटाइजर भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
 
इंदौर के बच्चे अपना ग्रेज्युएशन पूरा करने के बाद या तो पुणे उड़ते हैं या बेंगलुरु का रुख करते हैं क्योंकि ये दोनों आईटी हब हैं। इसके अलावा जिन बच्चों को इन दोनों जगह जॉब नहीं मिलता, वे हैदराबाद पर नजरें गड़ाए रहते हैं। इंदौरियों की पहली पसंद पुणे इसलिए भी है क्योंकि वहां की संस्कृति, खानपान और मौसम इंदौर जैसा ही रहता है। पुणे की बहुअंतरराष्ट्रीय कंपनियों में इंदौर के हजारों युवक-यु‍वतियां कार्यरत हैं।
 
इंदौर के बच्चों को पुणे इसलिए भी रास आता है क्योंकि कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। रातभर की यात्रा में इंदौर पहुंचा जा सकता है और इसी तरह पुणे पहुंचना भी मुश्किल नहीं होता। कोरोना वायरस के पुणे में 16 पॉजिटिव मरीजों ने इंदौर में बैठे उनके परिजनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है। यह भी पता चला है कि कई कंपनियों ने ऐहतियात के तौर पर कर्मचारियों से घर से ही काम करने की छूट दे दी है।
नासिक में एक और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती : कोरोना वायरस से संक्रमण के एक और संदिग्ध मरीज को रविवार को नासिक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 30 वर्षीय युवक जिले के कलवान तालुका का रहने वाला है और 5 मार्च को दुबई गई था। वह 7 मार्च को स्वदेश लौटा था।
 
इस युवक को गले में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इसके साथ ही नासिक के अस्पताल में बनाए गए पृथक वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है।
 
शनिवार को 2 मरीजों को भर्ती कराया गया था। पहले मरीज की उम्र 41 साल है और वह 8 मार्च को बांग्लादेश गया था और 13 मार्च को भारत लौटा था। वहीं, दूसरे मरीज की उम्र 33 वर्ष है और  9 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गया था और 13 मार्च को ही स्वेदश लौटा था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस के सनसनीखेज आरोप, मोदी और शाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

नीतीश कुमार पर भड़कीं जायरा वसीम, हिजाब खींचने पर सुनाई खरी-खोटी, कहा, माफी मांगो सीएम

Motorola Edge 70 Launch : पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, 1000 कैशबैक का ऑफर भी

दिल्ली में बिना PUC कार्ड के नहीं मिलेगा पेट्रोल, BS6 से नीचे के वाहनों के प्रवेश पर बैन

बेटी ने पिता को बताया उसका Boyfriend है और 11 साल से अफेयर है, उसके बाद पिता ने जो कहा वो वायरल है, देखें VIDEO

सभी देखें

नवीनतम

Goa Nightclub Fire : दिल्ली कोर्ट में पेश हुए लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस को मिली 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

उज्जैन की सभी लैंड पूलिंग योजना पूर्ण रूप से निरस्त, अधिसूचना जारी

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि. और भारतीय सेना के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

CM योगी की चेतावनी- मिलावटी, नकली खाद बेचने वाले और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

अगला लेख