बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 11,109 नए केसेस, 49,622 एक्टिव मरीज

Webdunia
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (11:02 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,109 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 49,622 हो गई।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 97 हजार 269 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 16 हजार 583 स्वस्थ हो गए जबकि 5 लाख 31 हजार 64 लोग काल के गाल में समा गए। 49,622 लोगों की मौत हो गई।

संक्रमण से दिल्ली तथा राजस्थान में 3-3, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में 2-2 और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में 9 नाम और जोड़े हैं।
 
कोरोना से संक्रमित लोगों में से 98.7 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 1.19 फीसदी लोग मारे जा चुके हैं जबकि 0.11 प्रतिशत लोगों का इलाज जारी है। देश में 220 करोड़ 66 लाख 25 हजार 120 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
 
दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 1,527 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण से 2 लोगों की मौत भी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
 
इसी प्रकार महाराष्ट्र में भी 1086 मरीज सामने आए हैं तथा राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब राज्य में संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 53 हजार 377 हो गई जबकि 1 लाख 48 हजार 471 लोगों की मौत हो गई। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला या के. सुरेश, चुनाव आज, विपक्ष ने बनाई रणनीति

NEET और NET परीक्षा सुधारों पर केंद्र की समिति अभिभावकों व छात्रों के साथ करेगी बातचीत

अरविंद केजरीवाल से CBI ने तिहाड़ जेल में की पूछताछ, ट्रायल कोर्ट में करेगी पेश, AAP का आरोप- गिरफ्तारी की रची जा रही है साजिश

NIA का पंजाब में VHP नेता की हत्या में वांछित 2 आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित

Chennai हवाई अड्डे पर 7.58 करोड़ रुपए कीमत का 10 किलो सोना जब्त, 10 गिरफ्तार

अगला लेख