Hanuman Chalisa

देश में कोरोना के 3976 एक्टिव केसेस, 24 घंटे में मिले 203 नए केसेस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 जून 2025 (12:10 IST)
Corona Virus India Updates : देश में कोरोना वायरस के 3976 एक्टिव केसेस है जबकि इससे अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 203 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि अहमदाबाद की गर्भवती महिला समेत 4 की मौत हो गई। इस बीच 370 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए।
 
कर्नाटक में सबसे ज्यादा नए केसेस : कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 17.2 प्रतिशत रही। इस दौरान राज्य में कुल 504 परीक्षण किए गए, जिनमें 464 आरटीपीसीआर और 40 आरएटी परीक्षण शामिल हैं।
 
दिल्ली में क्या है कोरोना का हाल : दिल्ली में रविवार से कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 483 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली सरकार ने एक परामर्श जारी करके अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करने को कहा था।
 
महाराष्ट्र में मिए 59 नए केस : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आए, जिनमें से 20 अकेले मुंबई से हैं। इसके साथ ही, राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार, जनवरी 2025 से राज्य में कुल 12,011 नमूनों की जांच की गई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 494 है, जबकि 369 मरीज ठीक हो गए हैं। 
 
हरियाणा में 18 नए मामले : हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए, जिनमें से 14 गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल जिलों से हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम और करनाल से पांच-पांच मामले सामने आए, जबकि फरीदाबाद से चार, अंबाला से दो और झज्जर और सोनीपत से एक-एक मामला सामने आया। राज्य में सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है।
 
इंदौर में कोरोना के 12 एक्टिव मरीज : इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2 और मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 12 हो गई। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में 2 पुरुषों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है और वह 27 मई को दिल्ली से देवास लौटा था। जिले में जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 25 मरीज मिले हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह मृतक किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से जूझ रहा था।
 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400 और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

कसाब ने कोर्ट की अवमानना नहीं की लेकिन आपके क्लाइंट ने की, मेनका गांधी को लेकर Supreme Court की तल्ख टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धमकी, जानिए क्या है फ्रांस का रुख

ग्रेटर नोएडा में मौत का गड्ढा: युवराज मेहता केस में नोएडा CEO सस्पेंड, आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला

सभी देखें

नवीनतम

कैसे मंदिर से उड़ा करोड़ों का सोना, Sabarimala सोना चोरी मामले में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में ED के छापे

माघ मेले में संत-सियासत आमने-सामने, अविमुक्तेश्वरानंद को कांग्रेस का समर्थन

Toll Tax के नए Rules, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट-NOC, आपके लिए जानना बेहद जरूरी

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400+ और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

अगला लेख