कातिल Corona का इटली में कोहराम...1 दिन में 349 लोगों की मौत, चीन ने भेजी मदद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (01:07 IST)
रोम। इटली में सोमवार को कातिल कोरोना वायरस (Corona virus) से 349 लोगों की मौत हो गई। इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है। चीन के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिला है। चीन ने इटली को मदद भेजते हुए शंघाई से डॉक्टरों की टीम और 30 टन मास्क भेजे हैं।

इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या गुरुवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है। पिछले 2 दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आई हैं। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं। यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है।

चीन ने भेजी मदद : कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3213 पर पहुंच गया है। कोरोना ने इटली में भी कोहराम मचाया है। यही कारण है कि चीन ने शंघाई से एक विमान भेजा है, जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों की टीम है। चूंकि इटली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क की कमी हो गई है, लिहाजा चीन ने यहां पर 30 टन मास्क भेजे हैं। चीन के अलावा क्यूबा और वेनेजुएला की मेडिकल टीमें भी इटली पहुंच गई हैं।

इटली के लोगों की जिंदादिली : इटली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1 हजार 420 लोगों की मौत हो चुकी है और 1672 लोग गंभीर रूप से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इसके बाद भी इटलीवासियों की जिंदादिली में कोई कमी नहीं आई है। यहां के लोगों को पता है कि उनके पास कोरोना से लड़ने के पर्याप्त साधन और उपकरण नहीं हैं। मेडिकल सुविधाएं भी सीमित हैं लेकिन इसके बाद भी उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आई है।

मिलान शहर की ताजा तस्वीर : इटली के मिलान शहर में लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। यहां तक कि रविवार को चर्च में प्रार्थना सभा नहीं हुईं, लेकिन पादरी अकेले पैदल गए और वहां मोमबत्ती जलाकर लोगों के स्वस्थ होने की कामना की। लोगों ने अपने घरों के बाहर देश के झंडे लगाए हैं। कई युवक-युवतियां तो अपने घरों की बालकनी में बैठकर वायलिन बजाते हुए, 'जिंदगी जिंदादिली का नाम है', इसका सबूत देते नजरआए। वायलिन पर बज रही धुनों का मतलब साफ था कि हम लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे..

इटली में भारतीय छात्रों की हालत : इटली में दुनिया के कोने-कोने से छात्र पढ़ने आते हैं लेकिन जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से इटली की सरकार ने इन छात्रों को फिलहाल वापस जाने को कहा है। यहां पर मौजूद भारतीय छात्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर वापसी की लंबी कतारें लगी हैं। उनका कहना था कि इटली में सरकार के नियम काफी कड़े हैं। यहां खाने-पीने की सभी चीजें हैं लेकिन डर के कारण हम ले नहीं रहे हैं। उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब हम भारत पहुंच जाएंगे...

इटली की जनसंख्या 6 करोड़ 48 लाख : संयुक्त राष्ट्रसंघ के अनुसार 16 मार्च 2020 तक इटली की जनसंख्या 6 करोड़ 48 लाख 7 हजार 409 है। यह विश्व की कुल जनसंख्या का 0.78 प्रतिशत है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

अगला लेख