Corona virus : दिल्ली में नाइट क्लब, पब, जिम और साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद

Webdunia
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (00:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर और कदम उठाते हुए सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस पर संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा नर्देशों के अनुरूप काम रही है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के कुल 7 मामले आए हैं जिसमें से 2 का उपचार हो गया और वह घर वापस भेज दिए गए हैं जबकि एक की मौत हुई है। 4 अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है। साप्ताहिक बाजारों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। अब नाइट क्लबों, पब, जिम और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने से बचें।

इसके अलावा धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि वैवाहिक कार्यक्रम को इससे अभी अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि संभव हो तो शादी की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है तो इस पर भी विचार करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अगुवाई वाले विशेष कार्यबल ने सभी जिलाधिकारियों, उप मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाने की व्यवस्था करें। उपायुक्तों और नगर निगमों से कहा कि अपने क्षेत्रों में 300 स्थानों पर डिस्पेंसर लगाने के साथ ही तरल साबुन और पानी का इंतजाम हाथ धोने के लिए करें।

सार्वजिनक परिवहन के वाहनों को कीटाणुनाशक बनाने के लिए रोजाना छिड़काव किया जा रहा है। टैक्सियों और तिपहियों को भी बस डिपों पर मुफ्त में कीटाणुनाशक बनाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा गया है वह इसका सख्ती से पालन करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख