Corona Virus live updates : कर्नाटक में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव

Webdunia
मंगलवार, 10 मार्च 2020 (13:55 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन में बाद अब यह इटली और ईरान जैसे देशों में कहर ढा रहा है। दुनिया भर में इस खरनाक वायरस से 4000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई थी।
- कोरोना वायरस के प्रकोप से संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल राउंड स्थगित।
- कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 2,000 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका : संरा
- कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आए कर्मचारियों से संरा ने घरों में रहने को कहा
- भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा।
- ऑस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वांटास ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वह अपने ज्यादातर एयरबस ए380 विमानों की उड़ान बंद कर रही है और चूंकि उसकी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई हैं, इसलिए उसके सीईओ अपना वेतन नहीं लेंगे।
- कोरोना वायरस पर मजाक के चलते भारतीय मूल के दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक मुसीबत में फंस गए हैं।
- पहला मामला भारत से डरबन लौटी 55 वर्षीय एक महिला का है, जिसके दावा किया कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है। उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब यह पाया गया कि महिला को कोई संक्रमण नहीं है, तो उसने कहा कि वह मजाक कर रही थी। महिला गिरफ्तार।
- एक दूसरे मामले में अधिकारियों को एक महंगी स्पोर्ट्स कार के मालिक की तलाश है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह भारतीय मूल का है। दरअसल चार अलग-अलग लोगों ने कहा है कि वह जिस कार को चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट पर ‘कोविड19-जेडएन’ लिखा था।
- चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस सामने आने के बाद पहली बार वायरस प्रभावित वुहान का दौरा किया। 
- कोरोना वायरस के खतरे के चलते ‘वसंत उत्सव’ रद्द किए जाने के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रवींद्र भवन संग्रहालय को अगली सूचना तक आम जनता के लिए बंद कर दिया है।
- चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। 100 से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि 110,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित।
- कोरोना वायरस फैलने के खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन DMRC ने कहा कि प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डिपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई गई है।
- भारत में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 हो गई।
- दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चौथे मरीज के संपर्क में आए 76 लोगों को अपने घरों में ही पृथक रहने की सलाह दी गई है।
- कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान और चीन की यात्रा कर लौटने वाले जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के 40 से अधिक निवासियों को नौ पृथक केंद्रों में रखा जाएगा।
- यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 500 के पार हो गई। इनमें से सबसे अधिक मौतें इटली में हुई है।
- इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 463 हुई। यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7375 हो गई।  
- इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तरी और केन्द्रीय क्षेत्रों में यात्रा संबंधी प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
- कोरोना वायरस (कोविड-19) से मोडेना, पर्मा, पियासेंज़ा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वर्बानो क्यूसियो ओस्सोला, वर्सेली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस आदि सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख