Corona Virus का कहर, दुनिया भर से Live Updates

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (07:10 IST)
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वाइरस का सबसे ज्यादा असर चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में है। अकेले वुहान में 47 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं। कोरोना वायरस चीन की सीमाओं को पार कर ईरान, दक्षिण कोरिया आदि देशों में भी पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस का क्या है दुनिया में असर... 

- इराक के किरकुक शहर में जानलेवा कोराना वायरस के 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर अब इन मामलों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
- इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये चारों मामले एक इराकी परिवार के हैं जो अभी हाल ही में ईरान से लौटा था।
- ईरान में कोरोना वायरस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है और इससे पीड़ित लोगों की संख्या 95 हो चुकी है।
- कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे चीन ने इससे पीड़ित मरीजों और सामान्य लोगों की मदद के लिए हॉटलाइन और ऑनलाइन प्लेटफार्म खोला है। मनोवैज्ञानिक सहायता रोजाना सुबह 8 से रात 10 बजे तक उपलब्ध कराई जायेगी।
- कुवैत ने कोरोना वायरस के कारण द. कोरिया, थाईलैंड तथा इटली की विमान सेवा स्थगित की
- चीन में जानलेवा कोरोना वायरस फैलने के बाद दुनिया के लिए स्मार्टफोन, खिलौने और अन्य सामान बनाने वाले कारखाने फिर से परिचालन में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस वायरस के फैलने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था ठहर गई है।
- चीन सरकार के मुताबिक मंगलवार को कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 74 लोगों की मौत हो गई। 
- ज्यादातर वैश्विक बाजार सोमवार के भारी नुकसान के बाद स्थिर हो गए। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर निवेशक परेशान हैं। 
- ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरज़ा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा,  'उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।'
- शाम 6 बजे तक रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से 2666 लोगों की मौत हो गई। 77 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। चीन के हुबेई प्रांत में ही यह आंकड़ा 64 हजार से ज्यादा है। 
- मैड्रिड के कैनरी द्वीप के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इटली के एक पर्यटक को जब संदिग्ध कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो सैकड़ों पर्यटकों ने खुद को टेनरिफ होटल के कमरों में कैद कर लिया। 
- चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें ईरान में हुई हैं। ईरान में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 95 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 
- इटली में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में 5 महीने में दुष्‍कर्म के 3506 केस, हत्या के 924 मामले, विपक्षी नेता अंबादास दानवे का दावा

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला

CM हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, सीआरपीएफ प्रतिनियुक्ति शुल्क माफ करने की मांग

UP : अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार

अगला लेख