दुनियाभर में Corona virus संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले, 13 हजार से ज्यादा की मौत

Webdunia
रविवार, 22 मार्च 2020 (20:45 IST)
रोम। दुनियाभर में नए कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं। राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में 169 देशों में कम से कम तीन लाख 97 लोगों में वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13,000 के पार पहुंच गई है।
 
भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे। वहीं घातक  संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13,000 के पार पहुंच गई है। इस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में  कारखाने बंद कर दिए गए हैं।
 
इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है। वहीं  सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में  अरब डॉलर लगा रही हैं।
 
दुनिया में तीन लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमित में होने की पुष्टि हुई है। इटली में स्थिति गंभीर है, जहां 4,800 से ज्यादा लोगों की जान  गई है, जो दुनिया में भर में इस संक्रमण से मरने वालों का एक तिहाई है। प्रधानमंत्री जिएसेपे कॉन्‍टे ने शनिवार देर रात टीवी के जरिए अपने संबोधन में गैर जरूरी कारखानों को बंद करने का ऐलान किया।
 
ALSO READ: Corona virus के संक्रमण के खतरे से दूर रख सकते ये आसान Tips
 
6 करोड़ की आबादी वाला इटली पिछले साल चीन में सामने आई बीमारी का नया केंद्र बन गया है। इटली में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा चीन और ईरान में हुई मौतें को जोड़ने के बाद भी कहीं ज्यादा है। इटली में कोविड-19 के पुष्ट मामलों में मृत्यु दर 8.6 प्रतिशत है जो कई देशों की तुलना में खासी अधिक है।
 
एशियाई देशों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रयासों को तेज कर दिए हैं। इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो और लॉस  एंजिलिस के लोग अलग-अलग चरणों में बंद का सामना कर रहे हैं। अमेरिका के अन्य राज्यों के भी प्रतिबंध लगाने की उम्मीद है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए है, जिससे इससे संक्रमित लोगों की संख्या 432 हो गई  है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यह साझा राष्ट्रीय बलिदान का समय है, लेकिन यह अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने का भी वक्त है। उन्होंने कहा कि हमारी बड़ी जीत होगी।
 
वैश्विक नेताओं के महामारी से लड़ने का संकल्प लेने की बीच, मौतों और संक्रमणों की संख्या में इजाफा जारी है, खासकर यूरोप में। स्पेन में शनिवार को 32 और लोगों की मौत हुई। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने टीवी के जरिए किए गए संबोधन में चेताया कि देश को और मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
 
उधर, फ्रांस में घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों को घर से नहीं  निकलने देने की सरकार की कोशिश को अमल में लाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं।
 
कोविड-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए अभूतपूर्व उपायों ने अंतरराष्ट्रीय खेल कैलेंडर पर असर डाला है और ओलंपिक के आयोजकों  पर तोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक को टालने का दबाव बढ़ रहा है।
 
इस महामारी ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को हिला दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका बाजार में आपातकाल उपाय के  तहत बड़ा पैकेज देने पर विचार कर रहा है।
 
इस बीच अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के एक ऐसे परीक्षण को मंजूरी दी है जिससे नतीजे 45 मिनट में मिल  जाएंगे। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
चीन में चार दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने का स्थाई मामला सामने आया है। चीन में इस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी  आई है और यूरोप जैसे अन्य प्रभावित स्थानों से मामले आने की आशंका है।
 
फ्रांस, इटली, स्पेन और अन्य यूरोपीय देशों ने लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया है और कुछ मामलों में जुर्माना लगाने की चेतावनी भी  दी है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को नागरिकों को घरेलू यात्राओं को रद्द करने को कहा।
ब्रिटेन ने पब, रेस्तरां और थिएटर बंद करने को कहा और लोगों से दहशत में आकर सामान नहीं खदरीने को चेताया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को चेतावनी दी कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। ब्रिटिश सरकार ने जनता को 12 सप्ताह के लिए घरों में रहने को कहा है।
 
वहीं भारत में एक दिन का ‘जनता कर्फ्यू’ चल रहा है, जिसमें लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। कोरोना वायरस से अफ्रीका में 1,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। पश्चिम एशिया हाई अलर्ट पर है, जहां इस संक्रमण से सबसे ज्यादा ईरान प्रभावित है। ईरान में कोविड 19 ने शनिवार को 123 और लोगों की जान ले ली।
 
कोलंबिया में कोरोना वायरस से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि देश में संक्रमित लोगों की संख्या 210 है।
 
एल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 30 दिन तक पृथक रहेगा। इस बीच, पेरिस से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में लोगों को घरों में रहने के लिए सरकारी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों को ला रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 6 बांग्लादेशियों और उनकी सहायता करने के आरोप में 2 भारतीय गिरफ्तार

Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

योगी की नगरी में बनेगा 236 करोड़ रूपए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Punjab: आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गुरदासपुर से 2 लोग गिरफ्तार

अगला लेख