दुनिया में कहां बन रहे कोरोना वैक्‍सीन, फि‍ल्‍हाल क्‍यों लगा दी गई रोक?

Webdunia
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (17:02 IST)
दुनिया के कई देशों की एजेंसि‍यां कर रही हैं वैक्‍सीन पर काम, हालांकि अभी अस्‍थाई रोक लगा दी गई है।

कोई भी कंपनी ट्रायल्स खत्म होने से पहले नहीं मांगेगी प्री-मैच्योर अप्रूवल।

दुनियाभर में अलग-अलग कंपनियों द्वारा कोरोना वायरस के वैक्‍सीन पर काम किया जा रहा है। हालांकि दुनिया में वैक्‍सीन बनाने में एक नंबर पर चल रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन कोवीशील्ड के फेज-3 ट्रायल्स पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। एक वॉलंटियर के बीमार होने बाद ऐसा किया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वैक्सीन की वजह से हुआ है या यह कुछ और है।

कंपनी ने हाल ही में कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से प्रोसेस रोक दी गई है। एस्ट्राजेनेका ने संभावित साइड इफेक्ट के बारे में कुछ नहीं बताया है। एस्ट्राजेनेका के एक अधि‍कारी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वॉलंटियर यूके में है। इस खबर के बाद से ही एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका, भारत समेत पूरी दुनिया में फेज-3 ट्रायल्स रोक दिए हैं।
अगस्‍त से एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका में 30 हजार लोगों पर टेस्ट शुरू किए हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इस वैक्सीन के ट्रायल्स ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारत में भी शुरू हुए हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसके ट्रायल्स कर रहा है।

भारत का पहला स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन को-वैक्सीन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसे भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर विकसित किया है। को-वैक्सिन ने फेज-1 ट्रायल्स शुरू कर लिए हैं। केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से फेज-2 ट्रायल्स की मंजूरी दी है।

एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर और कोविड-19 वैक्सीन के प्रमुख जांचकर्ता संजय राय ने मीडि‍या को बताया कि फेज-1 ट्रायल्स सफलता से पूरे हुए हैं। फेज-2 ट्रायल्स अक्टूबर में पूरे होंगे। इसके बाद फेज-3 ट्रायल्स शुरू होंगे। इसका मतलब यह है कि 2021 की शुरुआत तक कोवैक्सीन उपलब्ध हो सकेगा।

रूस ने अपने कोविड-19 वैक्सीन Sputnik V के फेज-3 ट्रायल्स और इसके उत्पादन के लिए भारत से संपर्क साधा है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि इसे लेकर दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं। डॉ. पॉल ने यह भी कहा कि रूस ने वैक्सीन के उत्पादन के लिए देश की कई कंपनियों से संपर्क साधा था। चार कंपनियां इसके लिए आगे भी आई हैं।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले कोविड-19 वैक्सीन लाने की बात को नकार दिया गया है। कहा गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, उनकी सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। फि‍लहाल वैक्‍सीन को लेकर यह तो साफ हो गया है कि कोई भी कंपनी ट्रायल्स खत्म होने से पहले प्रीमैच्योर अप्रूवल नहीं मांगेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख