इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:06 IST)
इंदौर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आए 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई है।
 
सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए शहर के 42 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार शाम दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद  शहर में महज 20 दिन में मरीजों की तादाद 306 से बढ़कर 328 पर पहुंच गई है। इनमें से  33 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।
यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 10 प्रतिशत है। आंकड़ों के  विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। 
 
शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद 35 है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि इंदौर से
1,142 लोगों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि इनमें से कई लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा सकते हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग संक्रमितों के सगे-संबंधी हैं।
 
जड़िया ने बताया कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने के अनुमान के मद्देनजर 2 और अस्पतालों को इस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सील किए गए स्थानीय इलाकों में पिछले कई दिनों से सघन सर्वेक्षण किया जा रहा है और अब तक करीब 16,000 लोगों से संपर्क किया जा चुका है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

LIVE: महाराष्‍ट्र में महायुति की बड़ी बैठक आज, होगा CM पर फैसला

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

अगला लेख