महाराष्‍ट्र के 9 शहरों में कोरोना का कहर, मुंबई से नागपुर तक हाल बेहाल, पुणे देश में नंबर 1

Webdunia
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (12:28 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ ही केंद्र और पड़ोसी राज्यों की सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 25,833 नए मामले सामने आए हैं। मराठवाड़ा, विदर्भ समेत पुरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है। 
 
भारत में सबसे ज्यादा मामले पुणे से ही आ रहे हैं। देश में कोरोना का कहर जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा है, उनमें से 9 महाराष्‍ट्र के हैं। पुणे, नागपुर, मुंबई, औरंगाबाद समेत पुरे राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पुणे बड़े शहरों के साथ ही कस्बों और गांवों तक कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं।
 
राज्य के कई शहरों में इसके बढ़ते कहर को थामने के लिए नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए। इसके बाद भी स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। इससे सबक लेकर आसपास के कई राज्यों ने यहां से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मध्यप्रदेश ने यहां से आने वाली बसों पर भी रोक लगा दी है।
 
पुणे में स्थिति सबसे गंभीर : महाराष्ट्र के पुणे में स्थिति बेहद गंभीर दिखाई दे रही है। गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,53,532 हो गए। 31 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9,486 हो गई। पुणे के साथ ही आसपास के जिलों में भी कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं। 

ALSO READ: Lockdown से पहले नागपुर में मजाक बनी सोशल डिस्टेंसिंग, बाजार में उमड़ी भीड़
नागपुर में भी हाल बेहाल : नागपुर सहित विदर्भ में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है जिसमें 24 घंटे में 3,796 मामले रिकॉर्ड किए गए, 23 मरीजों की मौत, वहीं 1,277 मरीज ठीक हुए हैं। नागपुर जिले में 23,614 सक्रिय रोगियों के सामने आने से चिंता का माहौल पैदा हो गया है। नागपुर शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है।
 
क्या है मुंबई का हाल : मुंबई में भी गुरुवार को कोरोना के 2,877 मामले दर्ज किए गए। यह मुंबई में अब तक का उच्चतम स्तर है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। इससे पहले सबसे ज्यादा 2,848 कोरोना केस 7 अक्टूबर 2020 को दर्ज किए गए थे।
 
मराठवाड़ा में भी स्थिति गंभीर : मराठवाड़ा के 8 जिलों में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,573 नए मामले सामने आए और 26 मरीजों की मौत हो गई। औरंगाबाद में स्थिति सबसे गंभीर है। यहां  संक्रमण के 1557 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद नांदेड़, जालना, लातूर, बीड़ आदि जिलों में भी स्थिति गंभीर है।
 
लापरवाही पड़ी भारी: महाराष्ट्र में लगातार तेजी से बढ़ते मामले की एक वजह कोरोना की दूसरी लहर बताई जा रही है। हालांकि इसके पीछे लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। लोगों में ना तो कोरोना को लेकर डर है और ना ही संक्रमण रोकने को लेकर वे गंभीर दिखाई देते हैं। लोग सड़कों पर बगैर मास्क के बेखौफ होकर घूमते दिखाई देते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी गंभीरता से नहीं किया जा रहा है। कभी मुंबई के दादरी से आने वाली तस्वीरें चौंकाती है तो कभी नागपुर से आने वाली तस्वीरें हैरान कर देती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

भारत का तुर्किए को कड़ा संदेश, पाकिस्तान को समझाओ आतंकवाद रोके

ED लांघ रहा है सारी सीमाएं, Supreme Court ने तमिलनाडु शराब घोटाला मामले की जांच पर लगाई रोक

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

अगला लेख