फिर कम हुए कोरोना से मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2022 (10:13 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से कोरोना से राहतभरी तस्वीर दिखाई दे रही है। एक दिन में कोविड-19 के 2,288 नए मामले सामने आए, 3044 रिकवर, 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पिछले 9 दिनों में 31,834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
 
देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 31 लाख 07 हजार 689 हो गई। इनमें से 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 103 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 19,637 रह गई है।
 
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 766 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.47 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल हो चुके हैं और वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 10 मामले सामने आए, जिनमें केरल में छह, दिल्ली में तीन और कर्नाटक में एक मामला सामने आया।
 
Koo App
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, मुख्यमंत्री चेहरे पर फिर फंसेगा पेंच?

यूक्रेन: बर्बादी के साए में युद्ध के 1,000 दिन, ‘यह समय शान्ति का है’

दिल्ली की सियासत गर्म, क्या कृत्रिम बारिश से निकलेगा दिल्ली प्रदूषण का हल?

जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है

LIVE: दिल्ली में सांस लेना मुहाल, सुप्रीम कोर्ट में भी ऑनलाइन सुनवाई

अगला लेख