फिर कम हुए कोरोना से मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2022 (10:13 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से कोरोना से राहतभरी तस्वीर दिखाई दे रही है। एक दिन में कोविड-19 के 2,288 नए मामले सामने आए, 3044 रिकवर, 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पिछले 9 दिनों में 31,834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
 
देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 31 लाख 07 हजार 689 हो गई। इनमें से 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 103 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 19,637 रह गई है।
 
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 766 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.47 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल हो चुके हैं और वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 10 मामले सामने आए, जिनमें केरल में छह, दिल्ली में तीन और कर्नाटक में एक मामला सामने आया।
 
Koo App
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख