CoronaVirus India Update : कर्नाटक में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज, जानिए क्या है इन राज्यों का हाल...

Webdunia
गुरुवार, 3 जून 2021 (07:29 IST)
नई दिल्ली। देश में एक तरफ नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है तो दूसरी ओर महामारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1.33 लाख नए मामले सामने आए जबकि 2.11 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी। 2897 लोग कोरोना की वजह से मारे गए।
 
कर्नाटक में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक हैं और यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में बुधवार को 16,387 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.35 लाख से अधिक हो गई है और सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक है।
 
केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 10,315 और घटकर 1.92 लाख के करीब पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 2.98 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
 
 
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों के मिलने में कमी का सिलसिला जारी है और बुधवार को 25,317 नए मामले आए जबकि 483 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 21,48,346 हो गए हैं जिसके बाद मृतक संख्या 25,205 हो गई है।
 
विभाग के मुताबिक दिन में 32,263 लोगों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई जिसके बाद अबतक 18,34,439 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा 2,88,702 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
 
राज्य की राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 2,217 नए मामले आए जिसके बाद शहर में अबतक 5,09234 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 3061 मामले कोयंबटूर में आए हैं।
 
इस बीच, तेलंगाना में बुधवार को संक्रमण के 2384 नए मरीज मिले तथा 17 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद में जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 5.84 लाख से अधिक हैं तथा 3313 लोग वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 33,379 है जबकि 5,46,536 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

अगला लेख