देश में कोविड-19 के 3205 नए मामले, 4 दिन में 12254 संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2022 (11:10 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3205 नए मामले सामने आए, 2802 लोग कोरोना मुक्त हुए और 31 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 372 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 4 दिनों में 12254 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
अब तक कुल 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, 5 लाख 23 हजार 920 लोग काल के गाल में समा गए जबकि 19,509 का इलाज चल रहा है।
 
वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है, 0.05 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.76 प्रतिशत है।
 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
Koo App
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,176 है।
 
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल

जल गंगा संवर्धन अभियान में सीहोर ने रचा इतिहास, खेत तालाब के निर्माण में पेश की नई मिसाल

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में हल्दवानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, CM पुष्कर धामी ने थामा तिरंगा

क्या कभी कारों की जगह ले सकते हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट?

Weather Update : ओडिशा में बिजली गिरने से 9 की मौत, यूपी समेत कई राज्यों में फिर लू का अलर्ट

अगला लेख