कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3615 नए मामले, 17 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (14:05 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 52 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.53% हुई। कोविड-19 (Covid-19) से जुड़ी हर जानकारी...


02:49 PM, 1st Oct
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1111 नए मामले। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83651 हो गई।
-इस बीच, कोरोना संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 713 हो गई।
- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक 13,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

02:03 PM, 1st Oct
-ओडिशा में कोविड-19 से 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 859 हुई। राज्य में 3,615 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,22,734 पर पहुंची।

12:33 PM, 1st Oct
-संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लातिन अमेरिका में कम से कम 3.7 करोड़ लोगों की 

12:31 PM, 1st Oct
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,938 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,75,012 हो गए।
-सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 महामारी के कथित कुप्रबंधन की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिका खारिज की।

10:24 AM, 1st Oct
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,821 नए मामले सामने आए। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 63,12,585 हुए।
-वहीं 1,181 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98,678 हुई। देश में अभी कोविड-19 के 9,40,705 मरीजों का इलाज जारी और 52,73,202 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
-देश में कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 30 सितंबर को 14 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
-इससे पहले 24 सितंबर को रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। कुल परीक्षण का आंकड़ा 7.5 करोड़ के पार।

08:34 AM, 1st Oct
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि दार्जीलिंग पहाड़ियों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील ना बरतें और क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखे।
-दार्जीलिंग और मिरिक में स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हम ढील नहीं बरत सकते, क्योंकि कई त्योहार भी आने वाले हैं।’’
-बनर्जी ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगाएं।
 

08:33 AM, 1st Oct
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 61 लाख केस, Unlock 5.0 Guidelines जारी, खुलेंगे सिनेमाघर

08:32 AM, 1st Oct
-आयुष मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया में एक मार्च से 25 जून के बीच कोविड-19 के लिए आयुर्वेद से जुड़े 58 नए प्रायोगिक परीक्षणों का पंजीकरण हुआ। यह राष्ट्र स्तर पर आयुष क्षेत्र में तथ्य आधारित अध्ययनों के बढ़ते रूझान को दिखाता है।
-महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
 

08:32 AM, 1st Oct
-कनाडा ने कोरोनावायरस के मद्देनजर विदेशियों की यात्रा पर लगाई गई पाबंदी की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। 
-ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है।
-ब्राजील में इस प्राण घातक विषाणु के कारण अब तक 1,43,952 लोगों की मौत, 48,10, 935 संक्रमित।
-इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से बाहर निकलने में छह महीने एक साल तक लग सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख