CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में इस साल पहली बार 800 से ज्यादा मामले

Webdunia
शनिवार, 20 मार्च 2021 (10:05 IST)
नई दिल्ली। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए शासन प्रशासन एक बार फिर सख्‍ती की तैयारी कर रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों से एक बार फिर लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू की खबरें मिल रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


06:38 PM, 20th Mar
-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धारा 144 लगाई। 

06:30 PM, 20th Mar
-दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई। बीमारी से दो और लोगों की जान जाने से राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,955 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
-कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को आदेश दिया कि 9वीं, दसवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए 22 मार्च से अगले आदेश तक स्कूल बंद रखे जाएं।

06:26 PM, 20th Mar
-महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) और एसएससी (10वीं कक्षा) की अगले महीने से होने वाली लिखित परीक्षाएं केवल ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

-भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे प्रांतों की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जानी चाहिए। महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से अलग नहीं है तो फिर यहां संक्रमण में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

-नागपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि 21 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है। 

10:09 AM, 20th Mar
-पंजाब के 11 जिलों में कोरोना नाइट कर्फ्यू 
-नए मरीजों के मामले में पंजाब ने केरल को पीछे छोड़ा। पंजाब में 1 दिन में 2369 मरीज मिले जबकि केरल में 1899 मामले सामने आए।
-कोरोना संक्रमित टॉप 10 में से 9 जिले महाराष्ट्र में।

10:04 AM, 20th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,953 नए मामले सामने आए, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,55,284 हो गए।
-188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,558 हो गई।
-देश में 2,88,394 एक्टिव मरीज, अब तक 1,11,07,332 लोग संक्रमण मुक्त। 
-4,20,63,392 लोगों को लगा कोरोना का टीका।

08:27 AM, 20th Mar
-कोरोना विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश के तीन बड़े जिले एक बार फिर लॉकडाउन की चपेट में आ गए है।
-भोपाल, इंदौर, जबलपुर में संडे हुआ लॉक,‌ शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन।
-गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आगामी आदेश तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे।


08:25 AM, 20th Mar
-तेलंगाना में स्कूली छात्रों के बीच कोविड-19 के दो और क्लस्टर (केंद्र) चिह्नित किए गए हैं।
-हैदराबाद के सरकारी एसटी ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहे 22 छात्र तथा जागतियाल शहर के एक सामाजिक कल्याण स्कूल की 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

08:24 AM, 20th Mar
-केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 नियमों जैसे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और साफ-सफाई के नियमों अनुपालन करें।
-केंद्र ने यह निर्देश देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर दिया है। 
-पिछले 5 महीनों में कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद गत कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख