CoronaVirus Live Updates : थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र, मप्र और गुजरात में रिकॉर्ड मामले

Webdunia
शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (21:50 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर से बीच केंद्र सरकार ने देशभर में ऑक्सीजन सप्लाय बढ़ा दी है। देश में आज भी रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए, 2624 लोगों की मौत हो गई। कोराना वायरस से जुड़ी हर जानकारी..


09:40 PM, 24th Apr
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,160 नए कोरोना मामले, 63,818 डिस्चार्ज और 676 मौतें दर्ज़ की गई।
सक्रिय मामले : 6,94,480
मृत्यु : 63928
कुल मामले : 42,28,836
कुल रिकवरी : 34,68,610


मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,918 कोरोना मामले, 104 मौतें और 11,091 रिकवरी दर्ज़ की गई।
कुल मामले : 4,85,703
मृत्यु : 5,041
सक्रिय मामले : 89,363
कुल रिकवरी : 3,91,299


गुजरात मे कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,097 मामले सामने आए। 6,479 लोग डिस्चार्ज हुए और 152 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
कुल मामले : 4,81,737
कुल डिस्चार्ज : 3,67,972
सक्रिय मामले : 1,07,594
कुल मृत्यु : 6,171


02:57 PM, 24th Apr
-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को निर्देश दिया कि आमजन को बिस्तर की उपलब्‍धता की समुचित जानकारी उपलब्‍ध कराई जाए।
-प्रदेश में ऐसे सभी अस्पताल जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है, वहां रिक्त बेड का विवरण हर दिन दो बार सार्वजनिक किया जाए। 
-कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में राज्य के अस्पतालों में बेड को लेकर संकट गहरा गया है और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू समेत कई नेताओं ने बेड के संकट को लेकर सरकार की लगातार आलोचना की है।


02:56 PM, 24th Apr
-दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के प्रमुख डॉ डी एस राणा ने ऑक्सीजन संकट पर कहा, सरकार भरसक प्रयास कर रही है लेकिन शायद वह खुद भी लाचार है।
-गंगा राम अस्पताल के प्रमुख ने कहा, मदद के लिए केंद्र से और राज्य से अपील है। कोविड बेड बढ़ा दिए गए लेकिन ऑक्सीजन पर्याप्त नहीं है। हम कैसे काम करें?
 

12:43 PM, 24th Apr
-तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 7,432 नए मामले सामने आए तथा 33 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 3.87 लाख से अधिक हो गए तथा मृतकों की संख्या 1,961 हो गई है।
-अरूणाचल प्रदेश में 10 सुरक्षा कर्मियों समेत कम से कम 134 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 17,430 पर पहुंच गए हैं।
-केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 152 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,089 हो गए हैं।

11:06 AM, 24th Apr
-दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 20 मरीजों की मौत
-दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि हम ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं, 215 कोविड मरीज इस पर निर्भर हैं।
-दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा, करीब आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है।
-दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की।

10:08 AM, 24th Apr
-भारत में पिछले 24 घंटों में 3,46,786 नए कोरोना मरीज मिले, 2,624 की मौत, 2,19,838 को डिस्चार्ज किया गया।
-देश में अब तक 1,66,10,481 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें से 1,38,67,997 स्वस्थ हुए, 1,89,544 की मौत, 25,52,940 नए मामले सामने आए।
 

10:02 AM, 24th Apr
-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आईएनआई के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आठ मई को आयोजित आईएनआई-सीईटी पीजी-2021 प्रवेश परीक्षा आगामी जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
-एम्स ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मौजूदा हालातों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
 

10:00 AM, 24th Apr
-मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया की शनिवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 49 वर्ष की थीं।
-कलावती भूरिया पिछले 12 दिन से इंदौर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती थीं। वह विधानसभा में अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र की नुमाइंदगी करती थीं।


08:40 AM, 24th Apr
-1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खतरनाक पैटन टैंक तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन (61) की शुक्रवार को कानपुर के एक अस्पताल में उपचार में कथित लापरवाही के कारण मौत हो गई।
-मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के अधिकारियों ने अली हसन की कोविड-19 की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई कि पता लग पाता कि वह संक्रमित थे या नहीं।
-हसन के बेटे सलीम ने दावा किया कि उनके पिता की मौत अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है।

08:36 AM, 24th Apr
-उत्तरप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से परेशान कोरोना मरीजों के लिए आज की सुबह राहत की सांस  रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार की सुबह करीब 6.30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
- शुक्रवार की दोपहर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 30,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आई है।
-अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंची। प्रत्येक टैंकर 15,000 लीटर क्षमता का है। बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई थी जिसमें से एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत, 7 अन्य घायल

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

अगला लेख