CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के मामले 1.70 लाख के पार हुए

Webdunia
सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (15:12 IST)
जिनेवा/ नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस की बेकाबू रफ्तार जारी है। महामारी से अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 51 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 27 हजार मरीज ठीक हुए हैं। दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ 32 लाख ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
 
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए और 1,039 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है। इसमें 9,62,640 सक्रिय मामले, 5,01,6521  ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 95,542 मौतें शामिल हैं। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-

03:27 PM, 28th Sep
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,523 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,70,157 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को वायरस संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत के बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,365 हो गई। उन्होंने बताया कि नए कोविड-19 मामलों में, ठाणे शहर से 418, नवी मुंबई से 347, कल्याण शहर से 340 और बाकी जिले के अन्य हिस्सों से आए हैं। अधिकारी ने बताया कि कल्याण में अब तक सबसे अधिक 41,466 मामले सामने आए हैं, इसके बाद ठाणे शहर में 35,653 और नवी मुंबई में कुल 35,552 मामले हैं। ठाणे शहर में 977 मौतें हुई हैं, जबकि कल्याण में 812 और नवी मुंबई में 736 मौतें हुई हैं। अब जिले में कोविड-19 के 17,736 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,48,056 मरीज ठीक हो चुके हैं। पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 34,167 मामले आ चुके हैं, जबकि 662 मौतें हो चुकी हैं।

03:24 PM, 28th Sep
गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मीणा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट सोमवार सुबह आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। 

03:22 PM, 28th Sep
ओडिशा में कोविड-19 के 3,235 नए मामले सामने आए
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,235 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,12,609 हो गई। इसके अलावा संक्रमण से 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 813 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 1,915 नए मामले पृथक-वास केन्द्रों से जबकि बाकी 1,320 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान सामने आए हैं। ओडिशा में अब भी 38,172 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 1,73,571 लोग ठीक हो चुके हैं।

03:20 PM, 28th Sep
अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबलों के 26 जवान शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,004 हो गई है।

03:19 PM, 28th Sep
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,378 नए मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,378 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1, 87,211 हो गए। वहीं 7 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,107 हो गई।

03:17 PM, 28th Sep
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एच के पाटिल ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन मैंने 10 दिनों के लिए खुद को पृथक कर लिया है। जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होने की आशा करते हुए पाटिल ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने का अनुरोध किया है। पाटिल कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले तीसरे विधायक हैं जो हाल ही समाप्त हुए कर्नाटक विधानसभा के सत्र में शामिल हुए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

अगला लेख