Coronavirus : 11 मार्च को ही घोषित हुई थी वैश्विक महामारी, 1 साल में संक्रमितों की संख्‍या 6.68 करोड़ के पार

Webdunia
गुरुवार, 11 मार्च 2021 (17:30 IST)
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरियो/नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 6.68 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस महामारी से अभी तक 11.80 करोड़ से ज्यादा संक्रमित हुए हैं और मरने वालों की तादाद 26.19 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। उल्लेखनीय है कि एक साल पहले आज के ही दिन (11 मार्च, 2020) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (Covid-19) ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया था। 
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 80 लाख 6 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 26 लाख 19 हजार 676 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर निरतंर जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 91 लाख 52 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 5 लाख 29 हजार 203 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ALSO READ: 76 दिन बाद देश में कोविड-19 के 22,854 नए मामले, महाराष्‍ट्र में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज
भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 हो गई है, हालांकि यहां 1,09,38,146 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4628 से घटने से 1,89,226 हो गए हैं। इसी अवधि में 126 और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गई है। 
 
दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील में अब तक एक करोड़ 12 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 2.70 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: महाराष्ट्र के नागपुर में 15 से 21 मार्च तक संपूर्ण Lockdown
अमेरिका, भारत और ब्राजील के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोना वायरस से 43.02 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 88,773 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 42.47 लाख हो गई है और 1,25,222 लोगों की मौत हुई है।
 
फ्रांस में 40 लाख 22 हजार 400 लोग संक्रमित हुए हैं और 89,707 मरीजों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 31.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 71,961 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 31.23 लाख से अधिक हो गई है और 100,811 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 28.21 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,227 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 25.41 लाख से अधिक हो गई है और 72,858 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक करीब 22.85 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 60,773 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 21.69 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 53,359 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोना वायरस से 21.44 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 192,491 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 18.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 45,997 जान गंवा चुके हैं।
 
ईरान में कोरोना से 17.15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 60,928 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 51,015 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में कोरोना वायरस से 14.65 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 28,925 की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख