दुनिया भर में 36.25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 9.88 अरब ने ली सुरक्षा की Vaccine

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (14:49 IST)
वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 36.25 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। महामारी से करीब 56.27 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9.88 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 करोड़ 25 लाख 23 हजार 525 हो गई जबकि 56 लाख 26 हजार 879 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए।
 
विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक ज्यादा मामले अमेरिका में है। यहां कोरोना से अभी तक 7.29 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,76,065 लोग मारे जा चुके हैं।
 
भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है। जहां पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2 लाख 86 हजार 384 नए मरीज सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3 करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.33 प्रतिशत है। 4 लाख 91 हजार 700 लोगों की मौत हो गई तथा 22 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
Koo App
संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.46 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,24,717 लोगों की जान ले चुका है।
 
फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अभी तक 1,30,739 लोगों की मौत हो गई है।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। जहां अभी तक करीब 1.63 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,55,221 तक पहुंच गया है।
 
तुर्की कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गया है, जहां अभी तक करीब 1 करोड़ 12 लाख 90 हजार 493 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 86 लाख 86 हजार 487 लोगों की जान जा चुकी है।
 
रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान में खिसक गया है। देश में इस महामारी से 1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 318 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,21,484 लोग जान गंवा चुके हैं।
 
इटली में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर गई है। अब तक करीब 1.04 करोड़ लोग संक्रमित होने के साथ यह आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 144,770 तक पहुंच गया है।
 
स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 95.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 92,591 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 93.17 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह 10वें पायदान पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख