सेवा में 'लापरवाही', इंदौर में 10 सरकारी डॉक्टरों पर गिरी गाज

Webdunia
शुक्रवार, 1 मई 2020 (14:28 IST)
इंदौर। कोरोना (Corona) जैसी महामारी के चलते भी ड्‍यूटी पर नहीं आ रहे 10 सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी को नोटिस जारी किया है साथ ही इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
 
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही विभागीय जांच शुरू करने के बाद नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। ये डॉक्टर ड्‍यूटी पर नहीं आ रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कलेक्टर पहले भी चेतावनी दे चुके थे। 
 
प्रशासन ने पहले निजी अस्पतालों पर सख्ती की थी। अब काम से बच रहे सरकारी डॉक्टरों पर भी गाज गिरने लगी है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई सरकारी डॉक्टर काम पर नहीं आ रहे हैं। 
 
जिन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें डॉ. मधु भार्गव सिविल डिस्पेंसरी जूनी इंदौर, डॉ. रीना जायसवाल जिला चिकित्सालय, डॉ. नीलम वरजवाल जिला चिकित्सालय, डॉ. वीएस होरा स्थानीय कार्यालय, डॉ. प्रीति शाह भंडारी अरण्य नगर, डॉ. मधु व्यास एमओजी लाइन, डॉ. भारती द्विवेदी जिला चिकित्सालय, डॉ. सतीश नेमा जिला चिकित्सालय और डॉ. प्रियंका सखरिया पीएचसी होल्कर कॉलेज ये सभी 9 सरकारी डॉक्टर सेवा पर नहीं आ रहे हैं। 
 
इनके अलावा एक अन्य महिला चिकित्सक डॉ. रुचि शेखावत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर का कहना है कि इन सभी सरकारी डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। अभी कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही इनकी विभागीय जांच भी शुरू करवा दी गई है।
 
बड़वाली चौकी इलाके में फ्लैग मार्च : दूसरी ओर, बड़वाली चौकी एरिया की शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर लोग झुंड बनाकर खड़े होते हैं। इससे कोरोना फैलने का डर बना हुआ है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को इमली बाज़ार से इकबाल कॉलोनी होते हुए एक फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, निगम अधिकारी भी शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख