भारत में 10 लाख के पार हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, 25 हजार से ज्यादा की मौत, रिकवरी रेट 63 प्रतिशत

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (00:22 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गए, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 प्रतिशत से अधिक रही यानी अब तक 6.34 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
 
देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.29 प्रतिशत तक पहुंची जबकि मृत्यु दर महज 2.55 प्रतिशत रही। मंगलवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.22 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.60 प्रतिशत रही। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में 3 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
 
देश में 3 मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।
 
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1001863 मामलों की गुरुवार रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 968876 थी। अब तक कुल 634133 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 25589 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 341751 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
 
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 2.92 लाख से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोनावायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनके सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।
 
इस बीच कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।
 
देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 326826 नमूनों की जांच की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 12739490 हो गई।
 
देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1234 हो गई है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र, राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश मिलकर कोरोना जांच की गति तेज करने में जुटे हैं, ताकि संक्रमितों की त्वरित पहचान करके उनका उपचार शुरू किया जा सके।
 
देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोनावायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतें विश्व के अन्य देशों की तुलना में काफी कम हैं और उनके मुकाबले भारत अभी बेहतर स्थिति में है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष अधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि विश्व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोनावायरस मामलों का औसत 1638 व्यक्ति हैं जबकि भारत में यह 637 है और आंकड़ों के लिहाज से रूस और अमेरिका में भारत की तुलना में क्रमश: 7 तथा 14 गुना अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रूस में 5028 प्रति 10 लाख और अमेरिका में 9746 मामले प्रति 10 लाख मामले सामने आ रहे हैं। ब्राजील और स्पेन में यह संख्या 8656 और 5421 प्रति 10 लाख हैं।
 
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी भारत में विश्व की तुलना में काफी कम है और वैश्विक औसत 73 मौतें प्रति 10 लाख की तुलना में भारत का आंकड़ा मात्र 17.2 व्यक्ति है। ब्रिटेन में यह आंकड़ा 660, स्पेन में 607, अमेरिका में 406, ब्राजील में 336 और मैक्सिको में 269 व्यक्ति प्रति 10 लाख है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में भारत तीसरे स्थान पर है।
 
संक्रमण मामले में देशभर में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार होता दिख रहा है लेकिन सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
 
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 8641 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 2,84,281 पर पहुंच गया है। इसी अवधि में 266 और लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या 11,194 हो गई है, वहीं 1,58,140 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 1.56 लाख के पार पहुंच गए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 4549 बढ़कर 1,56,369 पर पहुंच गई है और इसी अवधि में 69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2236 हो गई है। राज्य में 1,07,416 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण कोरोना की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है। राजधानी में अब तक 1,18,645 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3545 हो गई है, वहीं अब तक 97,693 मरीज रोगमुक्त भी हुए हैं।
 
दक्षिण का राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 51,422 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1037 लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं 19,730 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
 
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में पांचवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में 45,567 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2090 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 32,174 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,441 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1046 लोगों की मौत हुई है जबकि 26,675 मरीज ठीक हुए हैं।
 
दक्षिण के एक और राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,342 हो गई है और 386 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25,999 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं।
 
आंध्रप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में पश्चिम बंगाल से ऊपर आ गया है। राज्य में 38,044 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 492 हो गई है जबकि 19,393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
पश्चिम बंगाल में 36,117 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं तथा 1023 लोगों की मौत हुई है। अब तक 21,415 लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,174 हो गई है और अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,970 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
 
हरियाणा में 24,002 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 322 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में 689, पंजाब में 230, जम्मू-कश्मीर में 222, बिहार में 167, ओडिशा में 103, असम में 55, उत्तराखंड में 50, झारखंड और केरल में 38-38, पुड्डुचेरी में 22, छत्तीसगढ़ में 21, गोवा में 19, चंडीगढ़ में 11, हिमाचल प्रदेश में 10, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन, मेघालय, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो तथा लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हुई है।  (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र के लिए भाजपा ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा, लोगों को परेशानी ना हो

AAP को मिला अवध ओझा का साथ, क्या बोले केजरीवाल?

किसानों का दिल्ली कूच : दिल्ली-नोएडा आने-जाने वाले ध्यान दें, बॉर्डर पर लगा भीषण जाम

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी

अगला लेख