Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर बड़ी खबर, Vaccination के बाद बनी हर्ड इम्यूनिटी भी Delta Variant पर नाकाम

Webdunia
बुधवार, 11 अगस्त 2021 (20:18 IST)
मुख्य बातें
  • खतरनाक होता जा रहा है डेल्टा वैरिएंट
  • वैरिएंट से बचाव ही कारगर तरीका
  • वैक्सीन लगा चुके लोग कोरोना की चपेट में 

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। अब इसके डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने रही सही कसर पूरी कर दी है और पूरी दुनिया एक बार फिर से तबाही के कगार पर पहुंच गई है। कई देशों में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है, लेकिन डेल्टा वैरिएंट को लेकर एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि वैक्सीनेशन के बाद हर्ड इम्यूनिटी भी इस वैरिएंट को रोक पाने में असफल दिख रही है। ऐसे में महामारी कब तक रहेगा, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है।
 
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह के प्रमुख प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कोरोना संकट पर आयोजित सर्वदलीय संसदीय समूह को बताया कि अत्यधिक संक्रामक वायरस के फैलने का डर अब भी बना हुआ है। अब तक ऐसा कुछ नहीं हासिल हुआ है जो जानलेवा संक्रमण को फैलने को पूरी तरह रोक सके। इस बयान से स्पष्ट है कि कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट से बचाव ही कारगर तरीका है। 
 
वैक्सीन लगा चुके लोगों में डर : हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। प्रोफेसर पोलार्ड ने कहा कि कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट के संक्रमण के साथ दिक्कत यह है कि यह खसरा नहीं है। देखा गया है कि यदि 95 प्रतिशत आबादी को खसरे का टीका लगा दिया जाता है तो इसका वायरस नहीं फैल सकता है। चिंताजनक बात यह है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित करता है जिन्‍होंने कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन लगवा ली है। इसके साथ ही प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने ब्रिटिश सरकार की कोविड-19 रोधी टीके की प्रस्तावित तीसरी बूस्टर डोज दिए जाने पर संदेह जाहिर किया है। 
ALSO READ: Kinnaur landslide : मलबे में फंसी जिंदगियों को बचाते Himveers, देखें Photos
फैलने से रोकने में नाकाम : पोलार्ड ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके जरिए हम डेल्‍टा वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोक सकें। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां इस वायरस के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी भी संभव नहीं है। मुझे संदेह है कि यह वायरस ऐसा वैरिएंट पैदा करेगा जो कोविड रोधी वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित करने में सक्षम होगा। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया में औषधि के प्रोफेसर और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ पॉल हंटर ने भी ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह के प्रमुख प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड की बात का समर्थन किया है। 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया में औषधि के प्रोफेसर और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ पॉल हंटर ने भी इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हर्ड इम्युनिटी की अवधारणा हासिल नहीं की जा सकती क्योंकि हम जानते हैं कि यह संक्रमण टीका न लगवाने वाले लोगों में फैलेगा और ताजा आंकड़ें यह दिखाते हैं कि टीकों की दो खुराक संक्रमण के खिलाफ संभवत: केवल 50 फीसदी सुरक्षा देती हैं।
ALSO READ: तालिबान ने Mi-24 हेलीकॉप्‍टर पर किया कब्जा, भारत से मिला था गिफ्ट में
विशेषज्ञों ने ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद की उन योजनाओं को समर्थन दिया है जिसमें अगले महीने से सबसे अधिक खतरे वाले समूहों को फ्लू का टीका लगाने के साथ ही कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी बूस्टर खुराक देने का प्रस्ताव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगला लेख