डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 7240 नए मरीज, तेजी से बढ़ रहे हैं एक्टिव केसेस

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (09:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 7,240 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 3,591 व्यक्ति कोविड से स्वस्थ हुए जबकि 8 लोगों की महामारी से मौत हो गई। पिछले 8 दिन में कोरोना के 36,559 मामले सामने आए। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,500 हजार के करीब पहुंच गई।
 
देश में सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में 2,701 मरीज मिले। केरल में भी 2,271 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 564 नए मरीज मिले। कर्नाटक में 376 और हरियाणा में 247 नए कोरोना मरीज पाए गए। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हो गई और 32,498 मरीजों का इलाज चल रह है।  
 
दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। 0.08 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
Koo App
महाराष्ट्र में Corona की डराने वाली रफ्तार : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 9,806 हुई। 
 
मास्क को लेकर फिर सख्त : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। DGCA ने कहा कि एयरलाइन कंपनियों को ऐसे यात्रियों को प्रस्थान से पहले ही विमान से नीचे उतार देना चाहिए, जो चेतावनी के बाद भी विमान के अंदर मास्क पहनने से इनकार करता है। हवाईअड्डा संचालकों को स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद लेनी चाहिए और फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख